Thursday, July 4, 2024
Homeजयपुरमादक पदार्थों की तस्करी देने आया पाकिस्तानी ड्रोन जब्त

मादक पदार्थों की तस्करी देने आया पाकिस्तानी ड्रोन जब्त

- Advertisement -

(इंडिया न्यूज),सरहदी: (Pakistani drone seized) पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, राजस्‍थान के सरहदी जिले श्रीगंगानगर में पाकिस्‍तान की नापाक हरकत एक बार फिर उजागर हुई है। पाकिस्‍तान तस्करी एलओसी पर तैनात सुरक्षा बल के सतर्क और सजग जवानों की आंखों में धूल झोकने का काम कर रहे हैं।

आपको बता दें कि पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों के व्दारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी ड्रोन के जरिए भारत में की जा रही है। सीमा सुरक्षा बल के जवानों को एक पाकिस्तानी ड्रोन के साथ 5 पैकेटों में रखी तकरीबन 6 किलो हेरोइन बरामद हुई है।

भारत की सीमा में पाकिस्तानी ड्रोन हेरोइन की खेप लेकर घुसा

गौरतलब है कि,15 दिन पूर्व श्रीगंगानगर के केसरीसिंहपुर क्षेत्र में 77BN एरिया में रात को भी भारत की सीमा में पाकिस्तानी ड्रोन 6 किलो हेरोइन की खेप लेकर घुस गया था। इसमें गनीमत की बात यह रही कि पाकिस्तानी ड्रोन को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने फायरिंग करके गिरा दिया। इसके साथ ही पंजाब के फाजिल्का क्षेत्र से हेरोइन की डिलीवरी लेने आए एक स्थानीय तस्कर को भी सीमा सीआईडी और सुरक्षा बल ने धर दबोचा।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular