Sunday, July 7, 2024
Homeजयपुरजयपुर में नवनिर्मित अत्याधुनिक बस टर्मिनल का लोकार्पण समारोह, CM गहलोत ने...

जयपुर में नवनिर्मित अत्याधुनिक बस टर्मिनल का लोकार्पण समारोह, CM गहलोत ने कही ये बड़ी बात

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़ )Jaipur: जयपुर के सिंधी कैंप में बने हाईटेक सेंट्रल बस स्टैंड का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot)आज लोकार्पण करेंगे। बता दें, कार्यक्रम में परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला, परिवहन विभाग के प्रमुख शासन सचिव आनंद कुमार, राजस्थान रोडवेज के सीएमडी नथमल डिडेल सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम का केंद्रीय बस स्टैंड सिंधी कैंप जयपुर में बनकर तैयार हो गया है। बस टर्मिनल में यात्रियों की सुविधा के लिए 8 बस, यात्री शेड, बुकिंग विंडो, ऑफिस यूज के लिए बेहतरीन कक्ष, यात्रियों के लिए आधुनिक शौचालय, एयर कंडीशनर वेटिंग रूम, फूड कोर्ट और कॉमर्शियल यूज के लिए कैंपस भी बनाया गया है।

सीएम गहलोत ने किया ट्वीट

टर्मिनल कैंपस में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे

वहीं टर्मिनल कैंपस में यात्री और उनके सामान की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। बता दें, हाई स्पीड WiFi सुविधा भी यात्रियों लाभ उठा सकेंगे। बसों के आगमन और प्रस्थान की जानकारी के लिए पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम, टर्मिनल के बेसमेंट और टॉप फ्लोर्स तक जाने के लिए लिफ्ट, एस्केलेटर भी लगाया गया है। इसके अलावा फायर फाइटिंग सिस्टम , वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और 15 किलो वॉट के सोलर प्लांट भी लगाए गए हैं।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular