Thursday, July 4, 2024
Homeजयपुरप्रदेश में 8वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, 28...

प्रदेश में 8वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, 28 फरवरी तक चलेगा ऑनलाइन आवेदन

- Advertisement -

(इंडिया न्यूज),जयपुर: (Recruitment on 3842 posts of Home Guard) राजस्थान के लोगों के लिए नौकरी को लेकर अच्छी खबर है। यदि आप भी नौकरी की चाह कर रहा है और आपको भी नौकरी नही मिल रही है, तो हम आपको बताएंगे, राजस्थान में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर। राजस्थान सरकार ने होमगार्ड के 3842 पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन की तारिख को आगे बढ़ा दिया है।

ऐसे में अब 8वीं पास उम्मीदवार राजस्थान सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट home.rajasthan.gov.in या फिर sso.rajasthan.gov.in पर जाकर अब 28 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं कुल पदों में से 30% पद महिला उम्मीदवारों के लिए रिजर्व रहेंगे।

सैलरी

भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर होमगार्ड को प्रतिदिन 693 रुपए के अनुसार मासिक 20 हजार 790 रुपए सैलरी दी जाएगी।

योग्यता

राजस्थान सरकार द्वारा होमगार्ड के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कक्षा 8वीं पास होना जरूरी है।

आयु सीमा

भर्ती प्रक्रिया में आठवीं पास होने के साथ ही उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयु सीमा 35 साल निर्धारित की गई है। हालांकि रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

फीस

भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए उम्मीदवार से 250 रुपए फीस वसूली जाएगी। जबकि एससी, ईडब्ल्यू, एमबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

3842 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट, मेडिकल टेस्ट के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।

  • फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट (25 अंक)
  • स्पेशल क्वालिफिकेशन (20 अंक)
  • पर्सनालिटी टेस्ट (5 अंक)
  • मेडिकल टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेरिट लिस्ट

आवेदक के पास SSO ID होना जरुरी

  • होमगार्ड स्वयंसेवक भर्ती के लिए आवेदक के पास SSO ID होनी चाहिए। अगर किसी के पास यह नहीं है तो वह sso.rajasthan.gov.in पर या ई-मित्र कियोस्क पर इसे बनवा सकता है।
  • इस पद के लिए सभी आवेदन recruitment2.rajasthan.gov.in पर ही स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा शुल्क नेट बैंकिंग या डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।
  • हाथ से भरा गया आवेदन पत्र या हार्ड कॉपी किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • आवेदन पत्र और फीस जमा करने के बाद उम्मीदवारों के मोबाइल नंबर पर इसकी सूचना आएगी। इसका मतलब यह है कि आवेदन जमा हो गया है।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको Rajasthan Home Guard Recruitment 2023 पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद Rajasthan Home Guard Recruitment 2023 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
  • इसके बाद https://recruitment2.rajasthan.gov.in/ अपनी एसएसओ आईडी को लॉगइन करना है। फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
  • फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सब्मिट कर देना है।
  • अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट-आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular