Friday, June 28, 2024
Homeहेल्थ / लाइफस्टाइलHealth: गर्मियों में क्यों बढ़ने लगती है UTI की परेशानी, जानिए वजह...

Health: गर्मियों में क्यों बढ़ने लगती है UTI की परेशानी, जानिए वजह और कैसे करें बचाव

- Advertisement -

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Health: गर्मियों में अक्सर कई बीमारियां हमें अपना शिकार बनाती हैं। चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। इस मौसम में हीट स्ट्रोक समेत कई बीमारियां लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं। इसके अलावा इन दिनों यूटीआई भी काफी लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। यूटीआई यानी यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन महिलाओं में सबसे आम समस्या है। हालांकि, यह पुरुषों को भी प्रभावित करता है, लेकिन यहां महिलाओं में यह ज्यादा आम है। खासकर गर्मियों के मौसम में इसके मामले काफी बढ़ जाते हैं।

गर्मियों में यूटीआई बढ़ने के क्या हैं कारण, (Health)

गर्मियों में यूटीआई के मामले बढ़ने के कई कारण हो सकते हैं, जिसमें डिहाइड्रेशन, ज्यादा पसीना आना आदि शामिल हो सकते हैं। ऐसे में आज इस लेख में हम जानेंगे कि गर्मियों में यूटीआई की समस्या किन कारणों से बढ़ जाती है और इससे बचाव के लिए क्या करें।

क्या है यूटीआई

यूटीआई, जिसे यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन के नाम से भी जाना जाता है, किडनी, गर्भाशय, मूत्राशय और मूत्रमार्ग सहित मूत्र प्रणाली के किसी भी हिस्से में होने वाला संक्रमण है। यह आमतौर पर तब होता है जब बैक्टीरिया पाचन तंत्र से मूत्रमार्ग के जरिए मूत्रमार्ग में प्रवेश करते हैं। इससे पेशाब करते समय दर्द या जलन होती है।

ये है लक्षण

  • पेशाब करने की तीव्र और लगातार इच्छा
  • पेशाब करते समय जलन
  • बार-बार पेशाब आना
  • पेशाब में तेज़ गंध आना
  • पेशाब में खून आना
  • पेल्विक दर्द
  • पीठ और हाथ में दर्द
  • बुखार और ठंड लगना

Also Read: 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular