Wednesday, November 29, 2023
Homeहमारा राजस्थानMarwar: मारवाड़ की अनूठी संस्कृति के दीवाने हुए विदेशी, यहां आकर रचा...

Marwar: मारवाड़ की अनूठी संस्कृति के दीवाने हुए विदेशी, यहां आकर रचा रहे शादी

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Marwar: राजस्थान के मारवाड़ जिले में हिंदू रीति रिवाज से स्पेन के एक कपल ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए, हेरिटेज किचन रेस्टोरेंट जो कि पावटा दुर्गादास नगर में स्थित है यंहा हुए इस अनूठे विवाह में वर वधु ने पंडित विकास व्यास के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन कुंड की प्रज्वलित अग्नि के समक्ष 7 फेरे लेकर अपने नए जीवन की शुरुआत की, साथ ही स्पेनिश टूर गाइड उदयसिंह चौहान ने बताया कि आज के समय में यूरोप से आने वाले विदेशी पर्यटकों को राजस्थान की सनातन संस्कृति और यहां के रहने वाले लोगों की वेशभूषा आकर्षित करती हैं।

पहले भी फ्रांस के एक जोड़े ने रचाई थी शादी

उदयसिंह चौहान ने बताया कि विदेशी पर्यटक राजस्थान की शादी देख खुद को रोक नहीं पाते हैं, यहां अक्सर विदेशी पर्यटक अपने जीवन साथी के साथ संस्कृति रीति रिवाज से शादी करने का मन बना लेते हैं साथ ही उदयसिंह ने बताया कि छह महीने पहले भी फ्रांस से आए एक जोड़े ने भी इसी प्रकार मारवाड़ की संस्कृति से प्रभावित होकर विवाह का मन बनाया।

विदेशी और देशी मेहमान रहे उपस्थित

वहीं स्पेन से आए पर्यटक दूल्हे-दुल्हन ने बताया कि जब वो राजस्थान के जोधपुर शहर में एक बार आए, उसके बाद स्पेन पर्यटक का यहां आने का बार बार मन करता है, स्पेन पर्यटक ने बताया कि यहां के लोगों की जीवनशैली कलरफुल है। दूल्हे-दुल्हन ने कहा कि इसके साथ ही जोधपुर की पारम्परिक रीति रिवाज और परम्परा से भरी सनातन संस्कृति दिल में बस जाती है। वहीं इस स्पेन के कपल कि सादी के दौरान कपल के गाइड भूपेंद्र सिंह के साथ साथ देशी और विदेशी  मेहमान उपस्थित थे।

Read more: Rajasthan Election 2023: राजस्थान में 23 नवम्बर को विधानसभा चुनाव, 3 दिसंबर को आएंगे…

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular