India News(इंडिया न्यूज़), Dussehra 2023: रामायण धारावाहिक के बारे में तो आप सभी ने सुना ही होगा। बता दें कि रामायण त्रेतायुग एक सत्य घटना थी, जिसमें विष्णु के अवतार श्री राम, सीता, लक्ष्मण, रावण तथा हनुमान थे। रामचंद्र जी के सहायक के रूप में शिव के अवतारी श्री पवनपुत्र हनुमान जी थे।
लेकिन आज भी एक प्रश्न लोगों के मन में उठता है कि जब हनुमान जी के द्वारा सीता माता की लंका में खोज कर ली गई तो फिर वे सीता माता को वहाँ से लेकर क्यों नही आये। इस सवाल के अलावा एक और प्रश्न भी है जो सभी जानना चाहते है कि क्या हनुमान जी रावण को मार नही सकते थे?
तो आइये जानते हैं कि इन दोनो सवालो के सभी जवाब क्या है-हनुमान जी ने अनेकों बड़े-बड़े काम किये हैं। वे शिव के रूद्र अवतार थे तथा अपने बचपन में ही देवी-देवताओ की कृपा से महाशक्तिशाली बन गए थे। उनके लिए माता सीता को लंका से लेकर आना और रावण को मारना बहुत आसान था लेकिन इन 2 वजहों ने उन्हे ऐसा करने से रोका हुआ था।