Sunday, July 7, 2024
Homeफेस्टिवलDhanteras 2023: सोना असली या नकली अब मिंटो में चलेगा पता, इस...

Dhanteras 2023: सोना असली या नकली अब मिंटो में चलेगा पता, इस सरकारी एप से दुकान में ही करें टेस्ट

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Dhanteras 2023: धनतेरस पास है। ऐसे में हर कोई कुछ ना कुछ गोल्ड का सामान खरीदता है। खास कर महिलाएं सोने के गहनों को खरीदना पसंद करती हैं। त्योहारों में भीड़ बहुत ज्यादा होती है। इस बीच कई लोग धोखाधड़ी के भी शिकार हो जाते हैं। ऐसा किसी के साथ ना हो इसलिए जरूरी है कि हम सावधानी बरते। इसलिए हम लेकर आए हैं आपके लिए एक ऐसी जानकारी जिसकी मदद से आप ज्वेलरी दुकान में बैठे- बैठे ही पता कर लेंगे की आप जिस सोने की खरीदारी कर रहे हैं वह सोना असली है या नकली। इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

कई ग्राहक Hallmark Gold को इस धनतेरस खरीदने के फिराक में है। लेकिन उससे पहले आपको BIS Care App को इंस्टॉल कर लेना है। यह एक सरकारी ऐप है। जो कि सोने की शुद्धता की जांच करता है। सबसे अच्छी बात ये है कि यह ऐप एंड्रॉयड हो या एपल आईफोन दोनों ही यूजर्स के लिए हैं।

BIS Care App के बारे में

BIS Care App हॉलमार्क और आईएसआई प्रमाणित चांदी और सोने की ज्वेलरी को ट्रैक कर बताता है कि सोना असली है या नकली। इसकी मदद से आप कहीं भी बैठकर Hallmark गोल्ड ज्वेलरी की शुद्धता को वेरीफाई कर पाएंगे।

ऐसे करें ऐप को यूज

‘BIS Care App’

  1. सबसे पहले एंड्रॉयड फोन में गूगल प्ले स्टोर से और आईफोन में एपल एप स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करें।
  2.  ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद Verify License Details ऑप्शन पर क्लिक करे लें।
  3. हॉलमार्क वाली ज्वेलरी की शुद्धता को वेरीफाई करने के लिए आपको HUID नंबर डालना होगा।
  4. चेक करने के लिए ऐप में वेरीफाई HUID (हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर) ऑप्शन पर क्लिक कर लें।
  5. बिल पर HUID कोड लिखना जरूरी नहीं है।
  6. जिस स्टोर से सोना खरीदने जा रहे हैं। उस स्टोर में आप इस नंबर को पूछ लें।
  7. उस नंबर को ऐप में डालने के बाद आपको वहीं इस बात का पता चल जाएगा की सोना असली है या नकली।
  8. इसे 4 स्टार रेटिंग मिला है।
  9. जान लें कि ये ऐप 14K, 18K, 20K, 22K, 23K और 24K ज्वेलरी की शुद्धता की जांच करता है।
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular