ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। तमिल महाकाव्य ऐतिहासिक फिल्म को पहले बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा और फिर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग की जाएगी। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने इस फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स खरीद लिए हैं, जिसके लिए उसने मोटी रकम चुकाई है।
मशहूर फिल्ममेकर मणि रत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ लेखक कल्कि कृष्णमूर्ति के उपन्यास पर आधारित एक ऐतिहासिक फिल्म है। इस फिल्म में राजा चोल की कहानी को दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा।
इस फिल्म के पोस्टर को देखकर साफ है कि दर्शकों को बीते दिनों की शानदार गाथा देखने को मिलेगी फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी इंतजार कर रहे हैं इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय अहम भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म में ऐश्वर्या मंदाकिनी देवी का किरदार निभाती नजर आएंगी। ऐश्वर्या ने पिछले महीने फिल्म के कुछ पोस्टर शेयर कर बताया था कि फिल्म 30 सितंबर को रिलीज हो रही है।
यह महान गौरवशाली ऐतिहासिक फिल्म दो भागों में रिलीज होगी। फिल्म निर्माता ने घोषणा की है कि ‘पोन्नियिन सेलवन’ का पहला भाग 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। वहीं, अमेज़न ने करोड़ों रुपये देकर इस फिल्म के डिजिटल अधिकार खरीदे हैं। ऐक्शन-एडवेंचर से भरपूर इस फिल्म के पार्ट 1 और पार्ट 2 के स्ट्रीमिंग राइट्स ऐमजॉन प्राइम ने 125 करोड़ रुपये में खरीद लिए हैं।
तमिल भाषा की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ हिंदी, कन्नड़, मलयालम और तेलुगु में रिलीज होगी। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि डिजिटल स्ट्रीमिंग कब से शुरू होगी। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, जयम रवि, तृषा समेत कई अन्य कलाकार हैं। लंबे समय बाद ऐश्वर्या इस फिल्म के जरिए सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगी।
Also Read : Om The Battle Within First Teaser में आदित्य रॉय अलग-अलग एंगल से खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं
Also Read : Film ‘Major’ 3 जून को रिलीज होने को तैयार है
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…