Manmohan Krishna Birth Anniversary : बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता मनमोहन कृष्णा की आज जयंती है। मनमोहन कृष्ण बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। वे एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ एक अच्छे निर्देशक, निर्माता भी थे। उनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि वह बॉलीवुड में बतौर सिंगर अपनी पहचान बनाना चाहते थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें एक्टर से डायरेक्टर बना दिया। तो आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी और भी कुछ बातों।
साल 1950 के दशक से लेकर 1980 के दशक तक फिल्म इंडस्ट्री में राज करने वाले मनमोहन कृष्ण का जन्मदिन आज के दिन 26 फरवरी साल 1922, में लाहौर (पाकिस्तान) में हुआ था। उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत बतौर एक्टर ‘अंधों की दुनिया’ (1947) से किया था और इस फिल्म के लिए उन्होंने एक गाना भी गाया था। फिल्म में लोगों ने उनकी एक्टिंग और आवाज दोनों की जमकर तारीफें की थी। बतौर डायरेक्टर उनकी डेब्यू फिल्म 1980 में रिलीज हुई फिल्म ‘नूरी’ थी। फिल्म बहुत सफल रही। (Manmohan Krishna Birth Anniversary)
मनमोहन कृष्ण ने चार दशकों तक हिंदी और पंजाबी फिल्मों में काम किया है और 250 से अधिक फिल्मों में काम किया। इस दौरान, कृष्णा ने ‘नया दौर’ (1957), ‘साधना’ (1958), ‘वक्त’ (1965) और ‘हमराज़’ (1967) जैसी पिट और फेमस फिल्मों में काम किया। हिंदी फिल्मों में अपने लंबे करियर के दौरान वह उम्दा एक्टर्स में गिने जाते थे। अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से उन्होंने कई सारी फिल्मों के अवार्ड भी जीते।
फिल्म ”बीस साल बाद” (1962) में सपोर्टिव भूमिका के लिए मनमोहन कृष्णा को ‘बेस्ट एक्टर’ फिल्मफेयर अवार्ड (Film fare Award for Best Actor) जीता. साल 1963 में आई फिल्म ‘शहर और सपना’ और साल 1957 में रिलीज हुई फिल्म ‘परदेसी’ में उनके बेहतरीन एक्टिंग के लिए याद किया जाता है. ‘विजय’ (1988), ‘कंवरलाल’ (1988), ‘ऐसा प्यार कहां’ (1986), ‘युद्ध’ (1985), ‘जिंदगी जीने के लिए’ (1984), ‘नूरी’ (1979), ‘अगर’ (1977), ‘आलाप’ (1977) ‘आईना’ (1974), ‘डाकू और महात्मा’ (1977) जैसी फिल्में उनके करियर की हिट फिल्में हैं। (Manmohan Krishna Birth Anniversary)
आपको जानकार हैरानी होगी कि फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले मनमोहन कृष्ण एक प्रोफेसर थे। उन्हें कॉलेज में बच्चों को पढ़ना पसंद था। उन्होंने फिजिक्स से एमएससी किया था। ये बातें उन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान बताया था। कॉलेज में 2 साल तक बच्चों को पढ़ाने के बाद उन्होंने बॉलीवुड की तरफ रुख किया क्योंकि उनकी दिलचस्पी हमेशा सिंगर बनने की रही और वह हमेशा से रेडियो ज्वाइन करने चाहते थे। अपने बॉलीवुड करियर में मनमोहन कृष्ण एक सिंगिग रेडियो शो, ‘कैडबरी की फुलवारी’ की भी एंकरिंग की। इसी के साथ इस महान दिग्गज कलाकार को आखिरी बार पर्दे पर साल 1990 में रिलीज हुई फिल्म हलात (Halaat) में देखा गया। इसी साल इस महान दिग्गज एक्टर ने 68 वर्ष की आयु में मुंबई के लोकमान्य तिलक अस्पताल में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
Manmohan Krishna Birth Anniversary
Also Read : Anshula Kapoor Transformation : अंशुला कपूर का वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हैरान फैन्स
Also Read : Ranbir Kapoor cheated on Deepika Padukone : जब रणबीर कपूर ने दीपिका पादुकोण को धोखा देने की बात कबूली
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…