Film The Kashmir Files Became Tax Free In Haryana : ‘द कश्मीर फाइल्स’ रिलीज हो चुकी है. विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित ये फिल्म पिछले काफी लंबे समय से सुर्खियों में हैं। फिल्म में अनुपम खेर के साथ मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और चिन्मय मंडलेकर अहम किरदार में हैं। ये फिल्म 90 के दौर की कहानी दिखाती है जो कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती है। फिल्म में 90 के दशक में कश्मीर में हुए कश्मीरी पंडितों और हिंदुओं के नरसंहार और पलायन की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म के रिलीज होने के बाद इसे हरियाणा में टैक्स फ्री कर दिया गया है, जिसके बाद विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर आभार व्यक्त किया है।
विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को लंबे समय से टैक्स फ्री करने की मांग की जा रही थी। 11 मार्च यानी शुक्रवार को फिल्म के रिलीज होने के बाद फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री कर दिया गया। इस बात की आधिकारिक जानकारी हरियाणा डीपीआर की ओर से दी गई है।
हरियाणा डीपीआर की ओर से फिल्म के रिलीज होने के बाद एक ट्वीट किया गया। इस ट्वीट के साथ एक आधिकारिक डॉक्यूमेंट अटैच है। इस डॉक्यूमेंट के साथ ट्वीट कर लिखा गया है, ‘हरियाणा सरकार ने फिल्म #TheKashmirFiles को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है।’
हरियाणा डीपीआर के इस ट्वीट को विवेक रंजन अग्निहोत्री ने रिट्वीट किया और लिखा ‘बहुत आभार माननीय मनोहर लाल खट्टर जी। कोरोना काल की आर्थिक समस्याओं के बाद सामान्य परिवारों को यह फिल्म देखने में आपका यह निर्णय काफी मदद करेगा। साथ ही सिनेमा हॉल का व्यवसाय भी मजबूती पकड़ेगा।’
आपको बता दें कि फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं। फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसे बेहतरीन फिल्म बताया है और इसे साढ़े 4 रेटिंग दी है। सिनेमाघरों पहुंची ऑडियंस ने भी फिल्म की तारीफ कर रही है। इतना ही नहीं कश्मीर पर बनी इस फिल्म को देखकर ऑडियंस इमोशनल भी हो रही है।
Film The Kashmir Files Became Tax Free In Haryana
Also Read : Happy Birthday Aditya Dhar : ‘उरी’ के सेट पर शुरू हुई यामी गौतम और आदित्य धर की लव स्टोरी
Also Read : Rashami Desai Bold Pictures : किसी ने रश्मि देसाई की बोल्ड तस्वीरों को बताया ‘तबाही’ तो किसी ने लिखा, ‘फ्लॉवर नहीं फायर है एक्ट्रेस’
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…