India News (इंडिया न्यूज), Shani Dev Ki Mahima: शनिवार को करें शनि देव की पूजा, प्रसन्न बनाएगे कृपा। मान्नयता है कि यदि शनि द्व किसी से प्रसन्न हो जाए तो वे उस व्यक्ति का जीवन सवांर देते है। जिसके बाद उस व्यक्ति को धन, संपत्ति, सुख, मान-समान सब कुछ होगा प्राप्त। जीवन भर वह शांति और सुकून से रह पाएगा। उसको कभी असफलता प्राप्त नहीं होगी, तरक्की की राह वह खुद ढुंढ लेगा। वहीं, यदि आप शनि देव के अशुभ प्रभाव में आते है तो आपके जीवन के दुख एवं कष्ट बड़ जाएगे। उस व्यक्ति की प्रगति रुक जाएगी। व्यवसाय में घाटा होने लगेगा। घर में कलेश शुरु हो जाएंगे साथ ही उसके मान-समान को भी हानि पहुंच सकती है।
शनि देव की महिमा आप कुछ दैनिक और आसान उपाय अपना पा सकते है। पढ़ें कुछ ऐसे उपाय और कर्म जिन्हें अपना आप कर सकेंगे शनि देव का आशीर्वाद प्राप्त।
शनिदेव का आशीर्वाद कैसे करें प्रप्त-
- हमेशा सत्य बोले तथा अनुशासित रहें
- कमजोर और निर्बल लोगों की खूब सेवा करें
- अपने से बड़े बुजुर्गों की ध्यान रख उनकी सेवा करें, साथ पराई सत्री पर ककोई बुरी नजर न डालें
- लम्बे और फलदार पेड़ लगाए, साथ ही पशु-पक्षियों के प्रति भी सद्भाव रखें
- शिव, कृष्ण और हनुमान की भक्ति में रहे लीन
- अपने दांत, कपड़ो और विचारों को हमेशा साफ रखें
- रोगियों की मदद करें
- कमजोर, गरीब तथा मजदूरों का शोषण न करें
शनि देव को खुश करने के लिए अपनाएं ये उपाय
- शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे के नीचे जलाए तिल के तेल का दिया।
- काली उड़द की दाल का करें दान।
- काले कुत्ते को खिलाए रोटी।
- अपनी उम्र के बराबर की काली उड़द के दानों को एक बड़े पान के पत्ते पर रख, बहते पानी में बहा दें। इससे आपकी
- नकारात्मकता दूर होंगी।
- हनुमान चालीसा समेत शनि चालीसा का करें पाठ।
- शनिवार को दूध या गंगाजल मिश्रित जल में तिल मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाए।
ये भी पढ़े- Rajasthan Election 2023: BJP-Congress का खेल बिगाड़ने की संभावना, हनुमान बेनीवाल और चंद्रशेखर के बीच हुए गठबंधन का गणित…