India News (इंडिया न्यूज़),बुधवार के उपाय: बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा- अर्चना की जाती है। बप्पा की पूजा करने से सुख और सौभाग्य में अपार वृद्धि होती है। सभी प्रकार के कष्ट दूर हो जाते है। बुधवार के दिन विधि-विधान से बप्पा की पूजा-उपासना करते हैं। शुभ कार्यों में सफलता पाने के लिए भी सबसे पहले भगवान गणेश को ही पूजा जाता है। यदि आपके पास धन की कमी है तो बुधवार के दिन बप्पा को खुश करने के लिए कौन से उपाए करने चाहिए चलिए जानते है।
HIGHLIGHTS
- बुधवार के दिन भगवान गणेश की करें पूजा
- भगवान गणेश की सबसे पहले करें पूजा अर्चना
- बुद्धि में होगी है अपार वृद्धि
- भगवान गणेश को शमी पत्र करें अर्पित
उपाय
- अगर आप भगवान गणेश की कृपा पाना चाहते हैं, तो बुधवार के दिन स्नान-ध्यान के बाद विधि-विधान से बप्पा की पूजा करें। भगवान गणेश को उनकी पसंदीदा मीठाई मोदक अर्पित करें। शास्त्रों के अनुसार, भगवान गणेश को गुड़ से बने मोदक बेहद पसंद है यदि आप गुड़ से बने मोदक उन्हें अर्पित करते है तो वो जल्द खुश होंगे।
- बप्पा को शमी पत्र बेहद प्रिय है। वार के दिन पूजा के समय भगवान गणेश को इसे जरूर अर्पित करें। अर्पित करते समय बप्पा से अपनी इच्छा वाला वरदान जरूर मांगे । भगवान जरूर प्रसन्न होंगे। इस उपाय को करने से भगवान जरूर प्रसन्न होंगे।
- यदि आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं, तो बुधवार के दिन गंगाजल सन्ना करने वाले पानी में मिलाकर उससे स्नान करें। इसके बाद पीले रंग के कपड़े पहने। फिर सूर्यदेव को जल अर्पित करें। इसके बाद बप्पा का केसर वाले दूध से अभिषेक करें। ऐसा करने से भगवान की कृपा बनी रहेगी
- बप्पा मौर्या को दूर्वा बेहद पसंद है। वान गणेश की विशेष कृपा चाहिए तो बुधवार के दिन 21 दूर्वा को धागे में पिरोकर बप्पा को भेट करें। ऐसा करने से सुख, समृद्धि और धन में वृद्धि होगी
Also Read: Realme Sale: Realme लेकर आया है धमाकेदार Valentine’s Day Sale, इन…