Wednesday, July 3, 2024
Homeधर्म अध्यात्मKarwa Chauth 2023: कुंवारी होकर कर रही हैं करवाचौथ का व्रत, इन...

Karwa Chauth 2023: कुंवारी होकर कर रही हैं करवाचौथ का व्रत, इन बातों का रखें ध्यान

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Karwa Chauth 2023: कार्तिक कृष्ण चतुर्थी यानी करवा चौथ का व्रत कई जगहों पर लड़कियों द्वारा भी रखा जाता है। इस व्रत को कुआंरी लड़कियां चार वजह से करती है-

  • मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए
  • मंगनी हो गई हो तो मंगेतर के लिए
  • अपने प्रेमी के लिए
  • अपने होने वाले पति के लिए

अविवाहित युवतियां करवा चौथ व्रत रखती है, तो उन्हें करवा माता का आशीर्वाद मिलता है। जिससे उनकी सारी मनोकामना पूरी होती है तथा सेहत में भी सुधार रहता है।

कुंवारी लड़कियां इन बातों का रखें ध्यान

करवा चौथ के दिन कुंवारी लड़कियों द्वारा शिव-पार्वती की पूजा की जाती है। मां पार्वती की प्रार्थना करते हुए वह अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती है। हालांकि कुंवारी लड़कियों के लिए करवा चौथ की व्रत पूजा के नियम कुछ अलग है।

  • करवा चौथ रखने के लिए कुंवारी लगती हो किसी से सरगी नहीं प्राप्त होती जिस कारण उन्हें भी किसी को सुहाग का सामान दान नहीं देना पड़ता है।
  • कुंवारी लड़कियां निर्जल की जगह मेरा हर व्रत रख सकते हैं और यह चांद को देखने की बजाय तारों को देखकर अपना व्रत खोल सकती है।
  • तारे देखने के लिए चन्नी का इस्तेमाल भी नहीं करना पड़ता क्योंकि उन्हें छलनी में किसी की सूरत भी नहीं देखनी होती है ।
  • कुंवारी लड़कियों को करवा चौथ के व्रत में चांद की जगह तारों को अरग चढ़ाना होता है।

ये भी पढ़े- Karwa Chauth 2023: 100 साल बाद करवा चौथ का महासंयोग! वैवाहिक खुशहाली के लिए करें ये काम

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular