India News RJ ( इंडिया न्यूज ), Rajasthan News: चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा स्थित जे.के. सीमेंट प्लांट के आफिस से 1 करोड़ से ज्यादा नकदी समेत सोने-चांदी के कुछ सिक्के चोरी हो गए थे। यह घटना निंबाहेड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में प्लांट मैनेजर ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया था।
डीडवाना जिला पुलिस को इस मामले में सफलता मिली है। सीमेंट कंपनी से चोरी हुए 1 करोड़ 20 लाख रू. बरामदगी आरोपी के मामा के घर कुचामन स्थित आवास से बरामद हुआ है। चितौड़गढ़ की निंबाहेड़ा कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट में चोरी की राशि 12 लाख 50 हजार बताई गई थी, पर बरामदगी 1 करोड़ से अधिक हुई।
निंबाहेड़ा थाना क्षेत्र में घटी ये पूरी घटना बेहद रोचक है। जे.के. सीमेंट कंपनी के कर्मचारी अंकित मोरे पर कंपनी ने चोरी का आरोप लगाया था। आरोपी ने चोरी किए पैसे और ज्वेलरी अपने मामा के घर में छुपा रखे थे। कंपनी के प्रतिनिधि ने इस मामले की रिपोर्ट निंबाहेड़ा थाने में दर्ज कराई थी। मुकदमें में दर्ज मौलासर निवासी कंपनी के एक कर्मचारी अंकित मोरे के ऊपर चोरी करने का संदेह जताया था।
निंबाहेड़ा पुलिस ने दर्ज मुकदमें के मुताबिक इसकी सूचना मौलासर पुलिस को दी थी जिससे अंकित मोरे के घर पर और उसके संबंधियों के घर तलाशी ली जा सके और उसे गिरफ्तार किया जा सके। मुखबिर की सूचना पर मौलासर पुलिस संदेह के आधार पर आरोपी के मामा के कुचामन स्थित आवास की तलाशी ली तो पुलिस नकदी देखकर हैरान रह गई। बताई गई राशि से कई गुना अधिक राशि बरामद हुई। पुलिस को नोटों को गिनने के लिए मशीन मगानी पड़ गई गिनने के बाद 1 करोड़ 20 लाख रु. की बरामदगी दर्ज की गई।
AlsoRead: तेज बारिश होते ही अलर्ट हुए CM भजनलाल, अधिकारियों को दिए ये निर्देश