India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan : राजस्थान का मेवात क्षेत्र ऑनलाइन ठगी करने वाले लोगों के लिए बड़ा अड्डा बन चुका है। बता दें कि ऑनलाइन जालसाजी करने वाले लोगों ने घर में एटीएम मशीनें लगा ली थीं। पुलिस को सूचना मिली कि कुछ ठगों ने घर के भीतर एटीएम मशीनों को लगाया है।
पुलिस ने किया बरामद
बता दें कि पुलिस ने छापेमारी के दौरान 4 एटीएम मशीनें, 10 एटीएम कार्ड, 5 पीओएस (पॉइंट ऑफ सेल) मशीनें, 4 नोट गिनने वाली मशीनें, 8 चेकबुक, 2 लैपटॉप, 3 बैंक पासबुक और 2,94,800 कैश बरामद किया। लेकिन छापेमारी से पहले आरोपी भाग गए थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज लिया है। पुलिस के अनुसार जालसाज सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे।
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने कहा
डीग के एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने कहा कि गलत तरीके से एटीएम मशीनें लगाकर फर्जीवाड़े के लिए इस्तेमाल कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि अलग-अलग जगह की गई छीपेमारी के दौरान चार अवैध एटीएम मशीनें बरामद की गईं।मेवात क्षेत्र के अधिकांश ठग अनपढ़ हैं। फिर भी 15 राज्यों में अच्छे पढ़े-लिखे लोगों के साथ लाखों-करोड़ों के ठगी को अंजाम देते हैं।
Also Read :