India News (इंडिया न्यूज़),Nagaur Accident: राजस्थान के नागौर स्थित डेगाना से हादसे की बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल एक बेकाबू बोलेरो शोभायात्रा में घुस गई जिसने दर्जनों लोगों को कुचल दिया। वहीं 2 की मौत हो गई। बाकी घायलों को अजमेर रेफर किया गया। कुछ घायलों का डेगान में इलाज जारी है। बता दें कि शोभा यात्रा के दौरान काफी भीड़ थी जिसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल थी।
बताया जा रहा है कि ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ने से उससे गाड़ी अनियंत्रित हो गईस जिसके कारण ये हादसा हुआ। इस हादसे की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा हैं कि, कैसे बोलेरो भीड़ में घुसती है और लोगों को कुचलकर आगे निकल जाती है।
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि बोलेरो चालक पहले तो शोभायात्रा के पीछे धीरे-धीरे चल रहा था, लेकिन अचानक से उसकी गाड़ी की स्पीड बढ़ जाती है और लोगों को कुचलते वक्त आगे बढ़ जाती है। इस हादसे के बाद यहां पर अफरा तफरी का महौल बन जाता है।
इस हादसे को लेकर अब कई सवाल उठ रहे है। जिस जगह यह हादसा हुआ वो बाजार का हिस्सा था वहा पर शौभायात्रा निकल रही थी इस बीच यहां पर गाड़ी चलाने की अनुमति कैसे मिली ।
Also Read: