Sunday, June 23, 2024
Homeक्राइमJaipur News: बीच बाजार में सर फिरे चालक ने एक महिला पर...

Jaipur News: बीच बाजार में सर फिरे चालक ने एक महिला पर कार चढ़ाने की कोशिश की, वीडियो वायरल

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur News: राजस्थान से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यह घटना राजस्थान के हनुमानगढ़ है। बताया जा रहा है, हनुमानगढ़ के बीच बाजार में सर फिरे कार चालक ने एक महिला पर कार चढ़ाने की कोशिश की। वह महिला जैसे ही कार के सामने आई चालक उसे कई मीटर तक घसीटता ले गया।

 वीडियो में देखें खौफनाक मंजर

वीडियो में देखा जा रहा है कि कैसे वह महिला सामने आकर कार चालक को रोकने की कोशिश करती है, लेकिन कार चालक बिना रुके महिला को कार पर लटकाकर कार कई मीटर दूर तक ले जाता है। लेकिन इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच जारी की।

मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए मिली जानकारी 

पुलिस अधिकारी विष्णु खत्री ने बताया “मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए उन्हें घटना के बारे में जानकारी मिली। उन्होंने कहा कि हनुमानगढ़ में एक चलती कार के बोनट पर एक महिला बैठी होने की जानकारी मिलते ही हमने इसकी पुष्टि सीसीटीवी विजुअल्स से की।”

मामले की जांच जारी

उन्होंने आगे यह भी कहा “अभी तक कार चालक और महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है; आगे की जांच जारी है।”

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular