India News Rajasthan ( इंडिया न्यूज ) Rajasthan Crime: राजस्थान के धौलपुर जिले में एक छात्र ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर शिक्षक पर हमला कर दिया। हालांकि इस दौरान अन्य छात्रों ने गेट बंद कर शिक्षक को बचा लिया। लेकिन आरोपी छात्र अपने दोस्तों के साथ बंदूक और धारदार हथियार लहराता रहा, जिससे स्कूल के अन्य बच्चों में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक आरोपी छात्र अपने दोस्तों के साथ फरार हो चुका था। फिलहाल पुलिस की तरफ से आरोपी की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला धौलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बरेला पुरा गांव का है। यहां सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक सत्य प्रकाश शर्मा शुक्रवार को 10वीं कक्षा में पढ़ा रहे थे। तभी उनकी नजर 19 दिन बाद कक्षा में आए छात्र पर पड़ी। इस पर उन्होंने छात्र को टोका और उसे अपने पिता को स्कूल लेकर आने को कहा। लेकिन छात्र इस बात से नाराज हो गया और सत्य प्रकाश को धमकी देते हुए चला गया। कुछ देर बाद वह अपने भाई और कई दोस्तों के साथ क्लास में पहुंचा। इस दौरान उसने शिक्षक सत्य प्रकाश पर पिस्टल और लोहे के धारदार हथियार से हमला करने की कोशिश की। तभी क्लास में मौजूद बच्चों ने शिक्षक को बचाया और छात्र और उसके दोस्तों को क्लास से बाहर निकालकर गेट बंद कर दिया।
इसके बाद छात्र और उसके दोस्त गेट तोड़ने की कोशिश करने लगे और स्कूल में अवैध पिस्टल लहराने लगे। जिससे अन्य बच्चों में दहशत फैल गई। जिसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल गणेश रावत ने स्कूल में हुए हंगामे की सूचना कोतवाली थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस स्कूल पहुंची। लेकिन तब तक छात्र और उसके दोस्त स्कूल से भाग चुके थे। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हु बताया कि जल्द ही ममाले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Also Read: Agriculture News: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 65 लाख किसानों को दिए गए 650 करोड़ रुपए