Sunday, June 30, 2024
HomecrimeDeadly Attack: BAP जिला अध्यक्ष और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला,...

Deadly Attack: BAP जिला अध्यक्ष और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला, धुलेश्वर की हालत नाज़ुक

- Advertisement -

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Deadly Attack: राजस्थान के प्रतापगढ़ में भारत आदिवासी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष धूलेश्वर मीणा पर हुए हमले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। करीब 15 हमलावर, जो बाइक पर सवार थे, ने दिन-दहाड़े धूलेश्वर और उनके साथियों पर हमला कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब धूलेश्वर और उनके चार साथी बोलेरो गाड़ी में सवार होकर घरेलू काम के सिलसिले में प्रतापगढ़ जा रहे थे।

थाने के सामने की पिटाई 

हमलावरों ने पहले धूलेश्वर और उनके साथियों को लात-घूंसों से मारा और फिर धूलेश्वर का अपहरण कर उन्हें सुहागपुरा थाने के सामने ले गए। वहां भी उनकी पिटाई जारी रही। धूलेश्वर ने किसी तरह अपने साथियों को फोन पर जानकारी दी, जिसके बाद वे तुरंत सुहागपुरा पहुंचे और धूलेश्वर को जिला अस्पताल ले गए। वहां उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने अपने चेहरे ढके हुए थे और उनके पास हथियार भी थे। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक किसी भी हमलावर को पकड़ा नहीं जा सका है।

धूलेश्वर की स्थिति नाजुक (Deadly Attack)

धूलेश्वर के साथी राजेश्वर निनामा ने बताया कि यह हमला अचानक हुआ और वे सभी चौंक गए। उन्होंने कहा कि हमलावर बहुत ही हिंसक थे और उनकी मंशा साफ तौर पर धूलेश्वर को नुकसान पहुंचाने की थी। इस घटना से पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया है और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।

धूलेश्वर की स्थिति नाजुक है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पताल में रेफर किया जा सकता है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है। इस घटना ने एक बार फिर से कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

Also Read :

पलभर में विदेश पहुंच जाता है शख्स, कनाडा में नाश्ता तो अमेरिका में करता है डिनर

उमस भरी रात में नहीं आती नींद? इन 5 ट्रिक्स से रूम को ऐसे रखें कूल

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular