India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan BSTC Counseling 2023: राजस्थान में सरकारी और निजी डीएलएड कॉलेजों में एडमिशन कराने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। राजस्थान राज्य के सरकारी और निजी डीएलएड कॉलेजों में संचालित होने वाले प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (डीएलएड,सामान्य , संस्कृत) कोर्सेस में इस साल एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए आयोजित की जाने वाली काउंसलिंग का कार्यक्रम राजस्थान शिक्षा विभागीय परीक्षाएं पंजीयक कार्यालय ने जारी कर दी है।
राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग 2023 के लिए आज यानी शुक्रवार 6 अक्टूबर से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो रही है। बता दें कि 17 अक्टूबर तक सभी उम्मीदवार अपना पंजीकरण कर सकते है। इसके लिए उम्मीदवारों को निर्धारित पंजीयन शुल्क 3000 रुपये का भुगतान करना होगा।
उम्मीदवार राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन फीस को ई-मित्र, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के विकल्पों से कर सकेंगे। तो वही. राजस्थान शिक्षा विभागीय परीक्षाएं पंजीयक कार्यालय द्वारा जारी राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग 2023 शेड्यूल के अनुसार अध्यापक शिक्षा संस्था/संस्थान में प्रवेश के लिए ऑनलाइन सूची के अनुसार विकल्प भी आज से ही उम्मीदावरों दिया जाएगा। हालांकि, इसके लिए आखिरी तारीख 18 अक्टूबर 2023 निर्धारित की गई है।