Sunday, July 7, 2024
Homeबिज़नेस / एजुकेशन / जॉब्सBank News: जब 5 दिन का हो जाएगा बैंकों का कामकाज, तो...

Bank News: जब 5 दिन का हो जाएगा बैंकों का कामकाज, तो आप पर क्या पड़ेगा असर; जानिए

- Advertisement -

India News ( इंडिया न्यूज ) Bank News: कॉलेज से ले कर स्कूल तक और कॉपोरेट जॉब के अधिक कंपनियों से लेकर स्टॉक मार्केट तक यहां तक की सरकारी विभागों में भी पांच दिन का कामकाज होता है। लेकिन बैंक 6 दिन क्यों खुले रहते हैं, जल्द ही यह देखा जा सकता है कि बैंक भी अब सिर्फ पांच ही दिन खुलेंगे।

इंडियन बैंक्स एसोसिएशन ने वित्त मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव

जानकारी के मुताबिक सभी कमर्शियल बैंकों के संघ ने वित्त मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा है कि बाकि सब जॉब की तरह बैंकों में भी 5 वर्किंग डेज कल्चर को बढ़ाया जाए। अब इस पर अपना आखिरी फैसला वित्त मंत्रालय को लेना है। रिपोर्ट के मुताबिक वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड़ ने संसद में आईबीए से ऐसा प्रस्ताव मिलने की बात कही है।

अभी कैसी चलती है बैंक में व्यवस्था

बता दें कि देश के सभी बैंकों में महीने के दो हफ्ते में 5 वर्किंग डेज के तौर पर काम किया जाता है। साथ ही हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में छुट्टी रहती हैा रविवार को तो बैंक हमेशा बंद ही रहता हैं।

Also Read: Dhirendra krishna shastri: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र को जान से मारने की मिली धमकी, इस नाम से आया ईमेल

Also Read: Mahua Moitra: आखिर महुआ मोइत्रा की सांसदी जाने पर क्यों दुखी…

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular