Friday, July 5, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़Rajasthan Election 2023: कांग्रेस को बड़ा झटका, पायलट की करीबी नेता हुई...

Rajasthan Election 2023: कांग्रेस को बड़ा झटका, पायलट की करीबी नेता हुई BJP में शामिल

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Election 2023: राजस्थान में मचा चुनावी तहलका। पार्टी सीनियर नेता एवं सचिन पायलट की करीबी पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल ने बदला खेल। ज्योति खंडेलवाल ने अपना पक्ष बदल कांग्रेस को दिया बड़ा झटका। शुक्रवार को उन्होंने कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी का थामा साथ।

आपको बतादें कि ज्योति खंडेलवाल 2019 में जयपुर से कांग्रेस की लोकसभा उम्मीदवार भी रही है। तब उन्होंने हार का सामना किया था। इस बार वह हवामहल सीट से चुनावी दावेदार भी रही। राजस्थान में विधानसभा चुनाव 25 नवंबर से है।
राजस्थान के BJP अध्यक्ष चंद्र प्रकाश जोशी का कहना है कि आज चंद्रशेखर बैद, ज्योति खंडेलवाल तथा नंदलाल पूनियासहित अन्य बड़े नेताओं द्वारा पार्टी में की सदस्यता ली गई है।

उनका कहना है कि चंद्र शेखर बैद विधायक रह चुके है। नंदलाल पूनिया भी कई बार राजगढ़ के विधायक रह चुके है। ज्योति खंडेलवाल जयपुर की महापौर रह चुकी हैं। पूर्व आईपीएस अफसर केसर सिंह शेखावत, हरी सिंह सारण, सांवरमल महरिया, पूर्व आईपीएस अधिकारी भीम सिंह बीका द्वारा भी बीजेपी जॉइन की गई है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों (कांग्रेस) द्वारा कल कुछ और गारंटियां दी गई हैं। राजस्थान की जनता के मन में अब भी ये सवाल है कि

  • किसानों के कर्ज माफी की गारंटी का क्या हुआ?
  • महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी का क्या हुआ?
  • राजस्थान के विकास की गारंटी का क्या हुआ।?

जानकारी है कि चंद्रशेखर बैद के पिता भी राजस्थान में 8 बार विधायक रह चुके हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी द्वारा सीएम गहलोत के ईडी को लेकर बयान पर निशाना साधा गया था। जोशी का कहना है कि

“मैं सीएम के बयान की निंदा करता हूं। ईडी उन लाखों युवाओं को न्याय देने के लिए काम कर रही है जो गरीबों, किसानों या आदिवासियों के बेटे हैं। पार्टी की ओर से इस बयान की निंदा करता हूं।”

राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ द्वारा बताया गया कि

‘सीएम ने कल नई योजनाओं की घोषणा की थी। आदर्श आचार संहिता में निर्देश दिए गए हैं कि सत्ताधारी सरकार नई योजनाओं की घोषणा नहीं कर सकती। हम ऐसा लगातार देख रहे हैं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है।’

ये भी पढ़े- Rajasthan Election 2023: RLP ने जारी की पहली सूची, जानें कहां…

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular