India News RJ ( इंडिया न्यूज ), Doda Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले में 4 जवान शहीद हो गए, वीरगति को प्राप्त जांबाजो में दो जवान राजस्थान के झुंझुनू जिले के रहने वाले थे। जम्मू कश्मीर के डोडा में आतंकियों से मुठभेड़ में दोनों जवान अजय नरूका और बिजेंद्र शहीद हो गए। भैसावत कला गांव के लाल अजय सिंह नरूका और डुमोली गांव के लाल सिपाही बिजेंद्र कुमार आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए। शहादत की खबर मिलते ही दोनों जवानों के इलाके का माहौल गमगीन हो गया।
18 जुलाई को अजय नरूका को आना था घर लेकिन उससे पहले उनके घर पहुंच गई उनके शहादत की खबर। शहीद जवान अजय नरूका झुंझुनू जिले के भैसावत गांव के निवासी थे, इनके पिता और चाचा भी सेना में रहकर देश की सेवा कर चुके हैं। पिता और चाचा से ही प्रेरित होकर अजय सेना में भर्ती हुए थे। 2021 में अजय की शादी हुई थी।
Also Read:- Rajasthan News: विधानसभा में नेता विपक्ष टीकाराम जूली ने कसा तंज; इन मुद्दों पर सरकार को घेरा
बिजेंद्र और अजय दोनों एक साथ सेना में भर्ती हुए थे। अब दोनों का तिरंगे लिपटा हुआ पार्थिव शरीर एक साथ वापस आएगा। शहीद बिजेंद्र झुंझुनू जिले के डुमोनी गांव के निवासी थे। बिजेंद्र के दो बेटे भी हैं। इनके परिवारजनों से बातचीत में पता चला कि बिजेंद्र 5 दिन पहले ही घर आने वाले थे लेकिन उनकी छुट्टी रद्द हो गई थी।
Also Read:- Rajasthan News: आतंकियों के साथ मुठभेड़ में झुंझनू के दो जवान शहीद, CM भजनलाल और सचिन पायलट ने दी श्रद्धांजलि