साथ ही लॉन्च होगा ये फीचर
थ्रेड पोस्ट करने का, एडिट फीचर के अलावा एक नया तरीका भी लॉन्च कर रहा है जिसे वॉयस थ्रेड भी कहा जा रहा है। यूजर्स को यह सुविधा प्लेटफार्म पर वॉइस मैसेज को न्यू पोस्ट या उत्तर के रूप में रिकॉर्ड करने साथ ही शेयर करने की सुविधा भी देगी। टेक्स्ट की जगह जो यूजर्स वॉइस नोट शेयर करना पसंद करते हैं उनको ये फीचर काफी ज्यादा पसंद आएगा। वॉयस थ्रेड का उपयोग करने के लिए बस माइक्रोफ़ोन आइकन पर यूजर्स को टैप करना होगा और साथ ही रिकॉर्डिंग शुरू करनी होगी। ऑडियो क्लिप का एक कैप्शन खुद जेनरेट हो जाएगा, जिसे यूजर्स जरूरत पड़ने पर एडिट भी कर सकते हैं।