Wednesday, November 29, 2023
Homeअन्य बड़ी ख़बरेंBikaner: 5 सेकंड में 2 बार मौत को छुकर आया युवक, बची...

Bikaner: 5 सेकंड में 2 बार मौत को छुकर आया युवक, बची जान

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज), Bikaner: कहावात तो सुनी होगी ”जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय” लेकिन राजस्थान के बिकानेर में एक ऐसी ही दुर्घटना हुई। जिसमें एक बाइक सवार व्यक्ति महज 5 सेकंड में 2 बार मौत को छुकर आया, लेकिन उसको एक खरोच तक नही आई।

बता दें कि नोखा के तहसील रोड़ स्थित अंबेडकर सर्किल पर सोमवार यानी 30 अक्टूबर को एक बाइक सवार व्यक्ति की पिकअप से टक्कर हुई। बता दें कि पिकअप चालक गाड़ी को दाई की बजाय बायीं ओर मुड़ने लगा। इसी दौरान बुलेट पिकअप से जा टकराई। टक्कर होते ही बुलेट पर सवार व्यक्ति 5 फीट उछला। वह पिकअप के बोनट के ऊपर से होते हुए बांयी तरफ सड़क पर जा गिरा।

युवक उछल कर सड़क पर जा गिरा

जब बुलेट सवार युवक उछल कर सड़क पर गिरा। तो उसी समय सामने से एक पानी के टैंकर के साथ ट्रेक्टर आ रहा था। अचानक ट्रैक्टर के सामने गिरने से बुलेट सवार युवक ट्रैक्टर के नीचे आने से बाल बाल बचा। इससे युवक की जान तो बच गई लेकिन उसका एक हाथ फैक्चर हो गया। हादसे को देखने वाले लोगों को लगा कि युवक ट्रैक्टर के नीचे आ गया।

घायल युवक को पहुंचाया गया अस्पताल

बता दें कि बुलेट चालक का नाम किशन गिरी बताया जा रहा है। वह अपने दोस्त को छोड़कर वापस आ लौट रहा था। बुलेट सवार युवक संतुलन खो बैठा और पिकअप से जा भिड़ा। घायल युवक को बागड़ी अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर रेफर कर दिया।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular