India News RJ ( इंडिया न्यूज ), Cobra Attack: राजस्थान के बूंदी जिले में दो मासूम बच्चे रात के अंधेरे में सांप के शिकार हो गए। मासूमों के साथ ये हादसा हिंडोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ है, जहां एक कमरे में चैन की नींद ले रहे दो मासूमों को कोबरा ने शिकार बना लिया। एक ही पलंग पर सो रहे भाई-बहन की कोबरा के काटने से मौत हो गई। बालक की उम्र 4 साल थी वहीं बालिका की उम्र महज 9 महीने बताई जा रही है। 13 जुलाई की रात को सांप के काटने से बालिका की मौत उसी वक्त हो गई थी जबकि बच्चे की मौत 5 दिन बाद इलाज के दौरान हो गई।
मामले में जानकारी देते हुए बच्चों के पिता ने कहा कि वो खेत के कमरे में रहते थे जहां यह हादसा हो गया। 13 जुलाई को भी रात को उसी कमरे में दोनों भाई-बहन सो रहे थे, तभी अचानक से बच्ची की रोने की आवाज आई। जब मैंने देखा तो एक खतरनाक कोबरा सांप पलांग से तेजी से जा रहा था। जिसने बेटी के पैर में काट लिया था। हम बेटी को इलाज के लिए अस्पताल ले गए लेकिन वहां उसे मृत घोसित कर दिया गया। बाद में घर से फोन आया जिससे पता चला की बेटे को भी सांप ने काट लिया था। उसे भी अस्पताल लाया जिसके बाद डॉक्टर ने बेटे को कोटा रेफर कर दिया लेकिन 5 दिन बाद उसकी भी मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई और शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को दे दिया। बच्चों की मृत्यु पर घरवालों ने सरकार से आर्थिक मुआवजा मांगा है। बारिश के मौसम में सांप के बिलों में पानी चले जाने की वजह से वे बहार निकल आते है इसलिए इस मौसम में सांप के काटने की घटनाओ में भी वृद्धि होती है।