India News Rajasthan(इंडिया न्यूज), Accident: जैतपुरा कस्बे में एसबीआई बैंक के सामने रविवार देर रात जा रहे तेज रफ्तार ट्रक के टायर गया और अनियंत्रित होकर सर्विस रोड किनारे बैठे कुछ लोगो के ऊपर चढ़ गया। जिसमें एक 12 साल के बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाकी घायलो को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज के लिए भेजा जहां मौके पर एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
बीती रात चौमूं से जयपुर की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक के दो टायर खुलकर सर्विस रोड पर मकानों के बाहर बैठे सूरज (12) पुत्र धारासिंह, दीपक (20) पुत्र बनवारी समेत अन्य लोगों पर चढ़ गए, जिससे सूरज की मौके ही मौत हो गई तथा दीपक और वेदप्रकाश (32) पुत्र भूरीसिंह निवासी आगरा गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने जयपुर के सवाईमानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहा दीपक और सूरज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दीपक और सूरज आगरा के रहने वाले है और जैतपुरा रीको क्षेत्र में मजदूरी करते हैं। इस हादसे के बाद परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। सूरज के शव परिजनों ने जैतपुरा में अंतिम संस्कार किया जबकि दीपक के शव को उसके परिजनों ने आगरा ले कर गये।
हादसे का शिकार हुए सूजर के पिता की भी मृत्यु एक साल पहले गयी थी। सूरज अपनी मां शारदा के साथ जैतपुरा में रहता, और वहीं के सरकारी विद्यालय में कक्षा चार में पढ़ता था। सूरज की मां बलेदारी का जीवन यापन करती है। इस हादसे के बाद से सूरज की मां बहुत दुखी है।
ट्रक की तलाश की जा रही है। अब तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले हैं। मामले की जांच भी की जा रही है।
Also Read: