इंडिया न्यूज़, करौली।
Curfew Relaxed For Two Hours in Karauli : करौली शहर में दो अप्रैल को नवसंवत्सर के अवसर पर रैली के दौरान पथराव और आगजनी उपद्रव के बाद लागू किया गए कर्फ्यू में गुरुवार को दो घंटे की ढील दी गई। हालांकि इंटरनेट (Internet) सेवा अभी भी ठप है। इस दौरान लोगों ने खाद्य सामग्री सहित दूध,फल और सब्जी की खरीदारी की। वाहनों की आवाजाही पर रोक रही। इस दौरान इलाके में पुलिस बल तैनात रहा। (Curfew Relaxed For Two Hours in Karauli)
पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया (Shailendra Singh Indolia) ने बताया कि नवसंवत्सर के अवसर पर रैली के दौरान पथराव और आगजनी के बाद लगे कर्फ्यू में आज दो घंटे की ढील दी गई। जिसमें लोगों ने बाहर निकल कर खाद्य सामग्री सहित दूध,फल और सब्जी की खरीदारी है। साथ ही लोगों को ज्यादा भीड़ और ज्यादा समय तक बेजह बाहर नहीं रहने की अपील भी की गई। साथ ही कर्फ्यू में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा के चलते बोर्ड परीक्षार्थियों, स्टाफ, सरकारी कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारियों को आवागमन की छूट रही। (Curfew Relaxed For Two Hours in Karauli)
Also Read : Accident on Jhalawar-Indore Highway : दो कारों में जबरदस्त भिड़ंत के बाद लगी आग, 4 लोग जिंदा जले
Also Read : Deva Gurjar Massacre : मुख्य आरोपी बाबू लाल गुर्जर पुलिस के हत्थे चढ़ा, SIT की टीम पहुंची रावतभाटा
Also Read : world Health Day 2022 : मुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री ने दी स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएं
Also Read : Reet Paper Leak Case : रीट पेपर लीक होना गंभीर, किसी भी दोषी को नहीं जाए बख्शा : हाईकोर्ट
Also Read : Rajasthan Politics दिल्ली दरबार की राजेन्द्र राठौड़ पर नजर, मुख्यमंत्री पद का मजबूत चेहरा