इंडिया न्यूज़, झालावाड़।
Accident on Jhalawar-Indore Highway : झालावाड़ जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोग जिंदा जल गए। यहां दो कारों में आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के बाद दोनों कारों में जबरदस्त आग लग गई। आग के कारण एक कार में सवार पांच लोगों में से चार उसमें फंसकर रह गए और जिंदा जल गए। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों का झालावाड़ जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड बुलाकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक चार लोगों की जान जा चुकी थी। बाद में पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। (Accident on Jhalawar-Indore Highway)
Also Read : Corona Vaccination in Rajasthan : जिला प्रशासन ने विद्यालयों में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के दिए निर्देश
पुलिस के अनुसार हादसा झालावाड़-इंदौर हाईवे पर बुधवार देर रात को हुआ था। झालावाड़ जिले के रायपुर थाना इलाके के सुवांस गांव के पास दो कारों में जोरदार भिड़ंत हो गई थी। कारें आपस में टकराते ही आग के गोले के रूप में तब्दील हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने एक कार में सवार दो लोगों को बाहर निकाल लिया लेकिन दूसरी कार में सवार केवल एक ही व्यक्ति को बाहर निकाला जा सकता। बाकी चार आग में जिंदा जल गए। (Accident on Jhalawar-Indore Highway)
आग इतनी भीषण थी पुलिस और ग्रामीण चाहकर भी उनको नहीं बचा पाए।आग बुझने के बाद में पुलिस ने चारों शवों को निकलवाकर उनको रायपुर के सरकारी अस्पताल भिजवाया। हादसे में मारे गये चारों लोग मध्य प्रदेश के थे। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि झालावाड़ के रायपुर के माथनियां गांव निवासी लोकेंद्र सिंह (Lokendra Singh) और उसकी बहन आकांक्षा (Akanksha) कार से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान सुवांस गांव के पास सोयत की ओर से सामने से आ रही दूसरी कार से उनकी कार से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। (Accident on Jhalawar-Indore Highway)
टक्कर इतनी भीषण थी कि तत्काल दोनों कारों में आग लग गई। दूसरी कार में मध्यप्रदेश के डूंगर गांव निवासी 5 लोग सवार थे। उनमें से एक व्यक्ति देशराज (Deshraj) को पुलिस और मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बाहर निकाल लिया, लेकिन 4 लोग जलती कार में फंसकर रह गए। इससे वे जिंदा जल गए। वहीं दूसरी कार में सवार लोकेंद्र (Lokendra) और आकांक्षा (Akanksha) को भी ग्रामीणों ने बाहर निकाल लिया। तीनों घायलों को झालावाड़ के जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। मृतकों में भूरू (Bhuru), भानूप्रताप (Bhanupratap), भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) और प्रखर व्यास (Prakhar Vyas) शामिल हैं। (Accident on Jhalawar-Indore Highway)
Also Read : world Health Day 2022 : मुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री ने दी स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएं
Also Read : World Health Day के अवसर पर चिकित्सा मंत्री ने किया जागरूकता संबंधी पोस्टर का विमोचन
Also Read : Reet Paper Leak Case : रीट पेपर लीक होना गंभीर, किसी भी दोषी को नहीं जाए बख्शा : हाईकोर्ट
Also Read : Rajasthan Politics दिल्ली दरबार की राजेन्द्र राठौड़ पर नजर, मुख्यमंत्री पद का मजबूत चेहरा