इंडिया न्यूज, जयपुर:
Rajasthan Junior Instructor Recruitment 2022 : राजस्थान के जो युवा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उनके लिए अच्छी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कनिष्ठ अनुदेशक के पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती 43 पदों पर की जाएगी। इन पदों के लिए उम्मीदवार 12 अप्रैल से आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन के लिए अंतिम तारीख 27 अप्रैल है। इन पदों पर आवेदन के लिए आप राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन के लिए आयु 18 से 40 साल होनी जरूरी है। वहीं आरक्षित श्रेणी को 40 साल से ज्यादा का होने पर भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की छूट दी जाएगी। इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट व इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। बताया जा रहा है कि भर्ती के लिए रिटन टेस्ट इस साल सितम्बर में आयोजित किया जा सकता है। हालांकि अभी इसकी तारीख का कोई ऐलान नहीं किया गया है।
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को किसी भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र और गणित विषयों में वैकल्पिक विषयों के साथ 10+2 होना अनिवार्य है। इसके साथ ही राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता रखने वाली संस्था से अभियांत्रिकी प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होने के साथ ही 2 साल का कार्य अनुभव होना आवश्यक है तभी आप इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
Rajasthan Junior Instructor Recruitment 2022
Also Read : RPSC Sr Teacher Recruitment 2022 इन पदों पर 11 अप्रैल से कर सकते हैं आवेदन