इंडिया न्यूज़, जयपुर।
Railway Protection Force : उत्तर पश्चिम रेलवे में रेल सुरक्षा बल द्वारा टिकट दलालों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मार्च में 51 रेल टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया। (Railway Protection Force)
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण (Shashi Kiran) के अनुसार रेल सुरक्षा बल द्वारा चलाए जा रहे इस विशेष अभियान में मार्च में गिरफ्तार किए गए 51 दलालों से 12 लाख से अधिक कीमत के 973 रेल टिकट बरामद किए गए। साथ ही रेल टिकट बनाने के लिए उपयोग में किए जा रहे कंप्यूटर, प्रिंटर एवं मोबाइल आदि को भी जब्त किया गया। रेलवे सुरक्षा बल की इस कार्रवाई से रेल टिकटों की अवैध बुकिंग करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। (Railway Protection Force)
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण (Shashi Kiran) ने बताया कि आगामी ग्रीष्मावकाश एवं छुट्टियों में भीड़ को देखते हुए इस तरह के अभियान चलाए जाते रहेंगे। रेल यात्रियों से अपील है कि रेल टिकट बुकिंग खिड़की, अधिकृत वेबसाइट एवं अधिकृत एजेंटो से ही खरीदें। दलालों के झांसे में ना आए। टिकट राशि से अधिक धनराशि की मांग करने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 139 पर शिकायत करें। (Railway Protection Force)