इंडिया न्यूज, जयपुर:
Rajasthan Govt Bans Children’s Participation in Republic Day : देश भर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिसके चलते देश के कई राज्यों में राज्य सरकारों ने स्कूल भी बंद कर दिए हैं। राजस्थान में ऐसा नहीं हुआ है लेकिन राजस्थान सरकार ने गणतंत्र दिवस समारोह में छात्र-छात्राओं के शामिल होने पर पाबंदी लगा दी है।
वहीं इसके अलावा गहलोत सरकार ने उम्रदराज लोगों के शामिल होने पर भी पाबंदी लगा दी है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने यह भी आदेश जारी किए हैं कि गणतंत्र दिवस समरोह में लोगों की संख्या सीमित होनी चाहिए।
छात्र-छात्राओं के अलावा गहलोत सरकार ने 26 जनवरी के कार्यक्रमों में किसी भी स्वतंत्रता सेनानी को भी आतंत्रित न करने के आदेश दिए हैं। राज्य सरकार ने कहा है कि उन्हें आमंत्रित ने करके उनके निवास स्थान पर ही शुभकामना कार्ड भेजा जाए। और उस शुभकामना कार्ड में यह भी उल्लेखित होना चाहिए। उनके स्वास्थ्य सुरक्षा के कारण उन्हेंं आमंत्रित नहीं किया गया है।
Also Read : Rajasthan JEN Recruitment 2022 राजस्थान में जूनियर इंजीनियर के 1092 पदों पर होगी भर्ती, जाने कैसे करें आवेदन