इंडिया न्यूज़, उदयपुर।
Mines Department Udaipur : खान विभाग उदयपुर की टीम में वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 575 करोड़ का राजस्व लक्ष्य प्राप्त किया है जो कि पिछले साल की तुलना में 112 करोड़ रुपये एवं लगभग 24 प्रतिशत ज्यादा है। (Mines Department Udaipur)
खनि अभियन्ता चंदन कुमार (Chandan Kumar) ने बताया कि इस वर्ष अवैध खनन एवं निर्गमन की शिकायतें प्राप्त होने पर खान विभाग द्वारा गोपनीय तरीके से योजनाएं बनाकर विभिन्न स्थानों पर खनिज मेसनरी स्टोन, क्वार्ट्ज, फेल्सपार एवं बजरी के अवैध खनन, निर्गमन, परिवहन एवं स्टॉक के कुल 328 प्रकरण बनाये जाकर 3.95 करोड़ रुपये का राजस्व की वसूली की गई है तथा 40 मुकदमे दर्ज करवाये जाकर पूर्णतया अंकुश लगाये जाने के प्रयास किये गये हैं। (Mines Department Udaipur)
जिला उदयपुर में इस साल खनिज क्वार्ट्ज व फेल्सपार के गुड़ली (कुराबड़) में 4 प्लॉट, बोड़की (सलूंबर) में 5 प्लॉट तथा बंजारिया (खेरवाड़ा) में खनिज मेसेनरी स्टोन के 4 प्लॉट कुल 13 प्लाट्स की नीलामी की गई, जिसमें लगभग 21 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है। अतिरिक्त निदेशक (खान) महेश माथुर (Mahesh Mathur) एवं अधीक्षण खनि अभियन्ता एनके बैरवा (NK Bairwa) के कुशल निर्देशन में वित्तीय वर्ष 2021-22 के शुरूआत से ही अच्छे तरीके से बेहतर वित्तीय प्रबंधन कर एवं अवैध खनन पर अंकुश लगाकर एवं खनन पट्टों के ऑक्शन कर ही राजस्व वसूली होना संभव हो पाया है। (Mines Department Udaipur)
जिले में स्वीकृत खनन पट्टों में प्रधान खनिज के खनन पट्टों से प्राप्त रॉयल्टी राशि का 30 प्रतिशत तथा अप्रधान खनिज के खनन पट्टों से 10 प्रतिशत डीएमएफटी (DMFT) फंड में जमा होता है, जिसका उपयोग जिले में विभिन्न जनहित एवं विकास कार्यों के लिए किया जाता है। अधिक रॉयल्टी/राजस्व अर्जन पर डीएमएफटी (DMFT) भी उतनी ही प्रतिशत मात्रा में अधिक प्राप्त होता है। इस प्रकार जिले में प्राप्त ट्रस्ट राशि का उपयोग जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित डिस्ट्रीक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट (Mineral Foundation Trust) की बैठक में योजनाओं को अनुमोदित कराकर इस मद में प्राप्त आय से जिले के खनन प्रभावित क्षेत्रों से संबंधित प्राथमिकताओं पर कार्य कर जिले का समुचित विकास किया जा रहा है। (Mines Department Udaipur)
जिला प्रशासन के प्रयासों से डीएमएफडी (DMFT) फंड में उदयपुर जिले में सबसे बड़ा कार्य महाराणा भूपाल चिकित्सालय परिसर में लगभग 15 करोड़ की 3.0 टेस्ला एमआरआई मशीन की स्थापना की गई, जिससे सम्पूर्ण जिले एवं अन्य जिलों/प्रदेशों से आये हुए मरीजों को स्वास्थ्य लाभ में सहायता मिलेगी। खान विभाग द्वारा मैसर्स हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड (M/s Hindustan Zinc Limited) के जावर माइंस क्षेत्र, आरएसएमएमएल (RSMML) के झामर कोटड़ा माइंस क्षेत्र तथा विभिन्न खनन एसोसिएशनों तथा पट्टेधारियों के सहयोग से जिले में लगभग 80 हजार पौधे लगाये गये हैं, जिससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। (Mines Department Udaipur)