इंडिया न्यूज़, जैसलमेर।
Indian Air Force : जैसलमेर में भारतीय वायुसेना का रिमोट विमान क्रैश हो गया है। हादसे में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। जानकारी के मुताबिक, अमर शहीद सागरमल गोपा कॉलोनी के पास भारतीय वायुसेना का यूएवी (UAV) क्रैश हो गया है। विमान क्रैश होते ही घटनास्थल पर भीड़ लग गई। आसपास के लोग देखने के लिए मौके पर पहुंच गए। गनीमत की बात रही कि घटना के बाद आग नहीं लगी। अगर आग लगती तो खेतों में लगी फसलें बर्बाद हो जाती। साथ ही बड़ी क्षति हो सकती थी। (Indian Air Force)
Also Read : RTI Portal 2.0 : राज्य सूचना आयोग द्वारा आरटीआई पोर्टल 2.0 लॉन्च
बताया जा रहा है कि यूएवी (UAV) विमान का ट्रायल किया जा रहा था। इसी दौरान यह विमान हादसे का शिकार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सेना के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और हादसे वाली जगह पर सबूत जुताए जा रहे हैं। वहीं, इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं। हालांकि, अभी तक यह खुलासा नहीं हुआ कि यह विमान क्रैश कैसे हुआ है। जांच अधिकारी इसकी जांच करने में जुटे हैं। (Indian Air Force)
Also Read : Fire in Sariska Tiger Reserve : 7 दिन में चौथी बार सरिस्का टाइगर रिजर्व में लगी आग
Also Read : Karauli Violence Case : करौली में उपद्रव मामले में 46 उपद्रवी गिरफ्तार, 21 वाहन जब्त
Also Read : Accident in Laundry Factory : हौद की सफाई करने उतरे दो लोगों की जहरीली गैस से मौत
Also Read : Chief Minister Ashok Gehlot ने कहा-सुशासन देने में ब्यूरोक्रेसी का सकारात्मक सहयोग जरूरी