इंडिया न्यूज़, जयपुर।
‘Shades of Covid’ Painting Exhibition : डिजिटल बाल मेला की ओर से ‘शेड्स ऑफ कोविड’ पेंटिंग एग्जिबिशन का उद्घाटन आमेर महल में कला एवं संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला (BD Kalla) और आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) ने किया। इस एग्जीबिशन में देश भर से 50 चयनित बच्चों की पेंटिंग को प्रदर्शित किया गया है। कल्ला और गहलोत ने बच्चों की पेंटिंग को काफी सराहा। (‘Shades of Covid’ Painting Exhibition)
बाल मेला टीम की जाह्नवी शर्मा (Jhanvi Sharma) ने बताया कि यह सभी पेंटिंग्स कोरोना पर आधारित है और हर पेंटिंग लोगों से बचाव के प्रति जागरूक करती है। उन्होंने बताया कि डिजिटल बाल मेला की टीम के बच्चों ने कोरोना काल का सदुपयोग कर पेंटिंग बनाई है। इन्हें अब आमेर महल में एक बड़ा प्लेटफॉर्म मिलने जा रहा है। पेंटिंग एग्जीबिशन 15 दिन चलेगी। (‘Shades of Covid’ Painting Exhibition)
बता दें पेंटिंग एग्जीबिशन के उद्घाटन समारोह में विधानसभा बाल सत्र के प्रतिभागियों का सम्मान भी किया गया। गौरतलब है कि डिजिटल बाल मेला के बच्चों ने 14 नवंबर राजस्थान विधानसभा में देश का पहला बाल विधानसभा सत्र किया था। (‘Shades of Covid’ Painting Exhibition)
Also Read : Karauli Violence Case : करौली आगजनी मामले पर BJP ने गठित की कमेटी
Also Read : Corona Update 03 April 2022 : राजस्थान में कोरोना के 15 नए मरीज, सक्रिय मरीज 163
Also Read : Fraud In the Name of Sending Abroad विदेश भेजने के नाम पर एजेंट ने ठगे 2.35 लाख रुपए