इंडिया न्यूज, भीलवाड़ा:
Bhilwara Today Corona Update : भीलवाड़ा के लिए कोरोना संक्रमण के मामले में मंगलवार का दिन राहत भरा रहा। और पूरे जिले में केवल 90 पॉजीटिव केस ही सामने आए। यह राहत की बात इसलिए भी है क्योंकि पिछले 6 दिनों से कोरोना संक्रमितों का यह आंकडा लगातार बढ़ रहा था। ऐसे में संक्रमण के आंकडों को घटना कहीं न कहीं एक राहत की सांस जरुर देगा।
मंगलवार के दिन 90 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 400 के करीब पहुंच गई है। वहीं मंगलवार को 90 संक्रमितो में से सर्वाधिक 16 लोग सुभाष नगर क्षेत्र में मिले। वहीं इसके बाद सीएसए नगर में मिले 14 कोरोना संक्रमित पाए गए। डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला ने इन आकंडो की पुष्टि की।
Aslo Read : Mines Minister Pramod Jain inaugurated PHC क्षेत्र की 40 हजार की आबादी को मिलेगा लाभ