इंडिया न्यूज, करौली:
Violence in Karauli : राजस्थान के करौली में चैत्र नवरात्र के पहले दिन और हिंदू नव वर्ष के पर हिंदू संगठनों द्वारा निकाली गई एक बाइक रैली पर पथराव हो गया। इस घटना के दौरान करीब आधा दर्जन दुकानों के साथ ही कुछ दो बाइकों में आग लगा दी गई। इसके बाद इकाले में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। इसको देखते हुए शहर में कर्फ्यू लगा इटंरनेट भी बंद कर दिया गया है। जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार यानि आज 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश दिएहै। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि कोई सोशल मीडिया पर अफवाहें न फैल सकें। जिससे स्थिति और खराब हो जाए।
जानकारी के अनुसार बाइक रैली पर हुए इस पथराव में में 4 पुलिसकर्मियों समेत करीब 42 लोग घायल हो गए। इन घायलों में एक की हालत गंभीर भी बताई जा रही है। जिसे जयपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने 30 उपद्रवियों को डिटेन किया है। पथराव की वजह इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। वहीं इस दौरान वाहनों और दुकानों में आग भी लगाई गई। इस उप्रदव में दो पक्ष आमने-सामने हो गए। स्थिति तनावपूर्ण होने के कारण शहर कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं स्थिति को काबू में लाने के लिए जयपुर से फोर्स भेजी गई है।
करौली में हुई घटना को लेकर डीजी, पुलिस से बात कर स्थिति की विस्तृत जानकारी ली है। पुलिस को हर उपद्रवी से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। मैं आमजन से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें एवं कानून-व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 2, 2022
सीएम गहलोत ने भी घटना की पूरी जानकारी ली और पुलिस को उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की।
Violence in Karauli
Also Read : Gangrape of Minor in Jaipur आरोपी दे रहे थे वीडियो वायरल करने की धमकी, पीड़िता ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती