इंडिया न्यूज, कोटा:
Railway Officer Arrested For Taking Bribe : राजस्थान में भरतपुर एसीबी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कोटा रेलमंडल के सीनियर डीसीएन को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि सीनियर डीसीएन ने यह रिश्वत महेश शर्मा के माध्यम से भरतपुर स्टेशन के खानपान निरीक्षक हेमराज मीणा से चॉर्जशीट फाइल करने की एवज ली थी। वहीं इससे पहले परिवादी हेमराज मीणा ने 29 मार्च को एसीबी को यह शिकायत दि थी।
परिवादी द्वारा दी गई शिकायत पर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए सीनियर डीसीएन को गिरफ्तार किया है। 31 मार्च को परिवादी रिश्वत के पैसे लेकर कार्यालय मंडल रेलवे प्रबंधक कोटा गया। जहां 20 हजार की रिश्वत लेकर केटरिंग वेंडर ने सीनियर डीसीएम अजय कुमार पाल को दिए। और उन्होंने उसे रख लिया। जिसके बाद मौक पर एसीबी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Also Read : Free Treatment in OPD And IPD in Rajasthan ओपीडी और आईपीडी में आज से मिलेगा फ्री इलाज