इंडिया न्यूज़, जयपुर।
Review Meeting : राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने बाड़मेर जिले के दो दिवसीय प्रवास के दौरान गुरुवार को सांचल फोर्ट रिसोर्ट में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जिले में संचालित की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान राज्यपाल मिश्र ने कहा कि समस्त अधिकारी संवेदनशील रहते हुए आमजन के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित कर योजनाओं को सफल बनाएं। उन्होंने कौशल विकास की समीक्षा करते हुए कहा कि रोजगार सृजन के लिए युवाओं के कौशल विकास पर विशेष ध्यान देना चाहिए और प्रशिक्षण केन्द्रों का संचालन कर विभिन्न क्षेत्रों में अभिरुचि रखने वाले युवाओं को प्रशिक्षित करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर लघु एवं कुटीर उद्योगों हेतु प्रेरित कर रोजगार सृजन पर बल दिया जाए। (Review Meeting)
इस दौरान उन्होंने जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा पश्चात जिले की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि योजनाएं तभी सफल हो सकती है जब उन्हें निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाए, इसलिए अधिकारी विभागीय योजनाओं को निर्धारित समय में पूर्ण करने के लिए विशेष प्रयास करें। (Review Meeting)
जोधपुर संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा (Rajesh Sharma) ने कहा कि क्षेत्र में युवाओं के कौशल विकास एवं रोजगार सृजन को मिशन मोड के रूप में लेकर प्रगति लाई जाएगी। बाड़मेर जिला कलक्टर श्री लोक बंधु ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, अमृता हाट योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, समग्र शिक्षा अभियान, मिड-डे-मील, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, महिला एवं बाल विकास योजनाएं, डिजिटल इंडिया, सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम सहित विभिन्न संचालित योजनाओं की प्रगति के बारे में प्रस्तुतीकरण के माधयम से जानकारी दी। (Review Meeting)
इसके पश्चात राज्यपाल मिश्र ने कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर द्वारा गोद लिये गये खुडियाला गांव की अनुसूचित जाति की दस महिलाओं को सिलाई मशीनों एवं मसाला फसलों के प्रसंस्करण इकाई का सांचल फोर्ट रिसोर्ट में वितरण किया। इस मौके पर राज्यपाल ने कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर के स्नातकोत्तर और पीएचडी कार्यक्रम (कृषि संकाय) पाठ्यक्रम तथा अध्ययन विनियम पुस्तकों का विमोचन किया। साथ ही, उन्होंने कृषि विज्ञान केन्द्र गुडामालानी द्वारा निर्मित खाद्य उत्पादों यथा बाजरा बिस्किट, बाजरा नमकीन एवं जीरा पैकेट्स की बिक्री का शुभारम्भ किया। (Review Meeting)
Also Read : Dausa Doctor Suicide Case दौसा एसपी का तबादला, मामले की जांच संभागीय आयुक्त को सौंपी
Also Read : Colonel Kirori Singh Bainsla Passes Away जयपुर के एक निजी अस्पताल में ली अंतिम साँस