India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: राजस्थान में पिछले एक सप्ताह से जयपुर और उदयपुर में दो समुदाय के झड़प के बाद सांप्रदायिक तनाव के मामले सामने आए। तनाव को देखते हुए कल सावन के अंतिम सोमवार को कांवड़ियों की विशेष सुरक्षा के इंतज़ाम किए जा रहे हैं। इसके लिए रविवार को पुलिस मुख्यालय से सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
राजस्थान सरकार ने सोमवार को सावन महीने के अंतिम सोमवार के मद्देनजर राज्य के सभी जिलों में मंदिरों पर कानून व्यवस्था को लेकर सभी ऐहतियाती कदम उठाते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतने के आदेश जारी किए गए हैं। उन इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है, जहां हिन्दू और मुस्लिम की आबादी आस-पास है।
राज्य सरकार के आदेश का पालन में पुलिस मुख्यालय ने अंतिम सोमवार को शिवालयों पर भक्तो की अधिक भीड़ को ध्यान में ऱखते हुए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त करने के लिए सभी पुलिस रेंज के अधिकारी, जयपुर व जोधपुर के पुलिस आयुक्त तथा जिला पुलिस अधीक्षकों को कानून व्यवस्था के संबंध में आदेश दिए गए है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशासन, कानून एवं व्यवस्था विशाल बंसल ने बताया कि मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में स्थित शिव मंदिरों और धार्मिक स्थलों के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा बल लगाया गया है। संवेदनशील एवं धार्मिक स्थानों से गुजरने वाली कांवड़ यात्रा के दौरान भी अधिक संख्या में सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं। स्थानीय स्तर पर सूचना तंत्र को सक्रिय कर अपने-अपने क्षेत्र में सूचनाए संकलित कर असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी की जा रही है।
सोशल मीडिया की हर तरह की गतिविधियों पर पुलिस लगातार नजर बनाए हुए हैं। भ्रामक तथ्यों व अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।
बंसल ने बताया कि राज्य में पुलिस प्रशासन की तरफ से हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। मंदिरों के आसपास सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। कांवड़ वाले रास्तों पर पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी। वही हर मंदिरों में सुरक्षा संबंधी कमी को दूर कर लिया गया है। कांवड़ यात्रा और सोमवार को शिवालयों पर होने वाले जलाभिषेक पर भीड़ को कंट्रोल करने और मंदिरों पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी कर ली गई है।
सावन महीने के अंतिम सोमवार पर कानून व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए एहतियाती सुरक्षा उपायों के संबंध में रविवार को सभी जिला पुलिस अधीक्षकों और रेंज आईजी को निर्देश जारी किए गए है।
Also Read:Rajasthan News: पेपर लीक मामले पर CM भजनलाल का बड़ा बयान, नहीं छोड़ेंगे…