India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Sriganganagar Black Buck: राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक काले हिरण के शिकार का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक शिकारियों ने काले हिरण को फायरिंग कर के मारा है। इस घटना से अक्रोशित लोगों ने भगवानगढ़ से रिड़मलसर सड़क पर जाम लगा दिया।
श्रीगंगानगर में एक बार फिर काले हिरण के शिकार की घटना सामने आई है। शिकारियों ने एक काले हिरण की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना से वन्यजीव प्रेमियों में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने काले हिरण के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जिला फॉरेस्ट अधिकारी दिलीप सिंह ने जानकारी दी कि वन विभाग की टीम लगातार दबिश दे रही है। दो लोगों को डिटेन भी किया गया है। डिटेन किए गए लोगो से पूछताछ की जा रही है।
जीव रक्षा दल के जिलाध्यक्ष मुकेश सुथार ने जानकारी दी कि श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ इलाके के गांव 9 डीबीएन की रोही में शिकारियों ने गोली मार कर काले हिरण का शिकार किया है। जैसे ही इस घटना की खबर वन्यजीव प्रेमियों तक पहुंची, उन्होंने तुरंत कार्रवाई की मांग करते हुए भगवानगढ़ से रिड़मलसर मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया। वन्यजीव प्रेमियों ने गांव 9 डीबीएन बस स्टैंड के पास मृत हिरण के शव को रखकर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन की लापरवाही के कारण पहले भी कई बार ऐसे शिकार हो चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई है। घटना स्थल पर रायसिंहनगर रेंजर, सूरतगढ़ वन विभाग के कई अधिकारी वह पुलिस मौजूद हैं।
मुकेश सुथार ने जानकारी दी कि वन विभाग के अधिकारी मौके पर आए और चलते बने। मुकेश सुथार ने कहा कि पिछले दो महीनों में दो बार काले हिरण के शिकार की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक वन विभाग की लापरवाही के वजह से स्थिति और बिगड़ रही है। इस बार आक्रोशित भीड़ ने NH62 को जाम करने की चेतावनी दी है। प्रदर्शनकारियों ने सीसीएफ और डीएफओ को मौके पर बुलाने की मांग की है और कहा है कि जब तक आरोपी शिकारियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे यहां से नहीं हटेंगे। बता दें कि पिछले महीने रायसिंहनगर के डाबला के निकट भी काले हिरणों का शिकार किया गया था, जिसके बाद वन्यजीव प्रेमियों ने धरना प्रदर्शन किया था।
Also Read:Rajasthan News: पेपर लीक मामले पर CM भजनलाल का बड़ा बयान, नहीं छोड़ेंगे…