India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Jaipur Bomb Threat: पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को जयपुर के कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए मिली। जिन अस्पतालों को बम की धमकी मिली उनमें सीके बिड़ला अस्पताल और मोनिलेक अस्पताल शामिल हैं। ये ईमेल सुबह करीब 7 बजे मिले थे। पुलिस अधिकारियों और बम निरोधक दस्ते की टीमों को अस्पतालों में भेजा गया। ईमेल में, प्रेषक ने दावा किया कि अस्पताल के बिस्तरों के नीचे और बाथरूम में बम रखे गए थे और यह भी कहा कि इस “नरसंहार” के पीछे “आतंकवादी चिंग और कल्टिस्ट” थे -पीटीआई के अनुसार।
इससे पहले शनिवार को हरियाणा के गुरुग्राम में एंबियंस मॉल में बम की धमकी मिली। तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली। नवी मुंबई के वाशी इलाके में एक प्रमुख मॉल को भी शनिवार को ईमेल पर बम की धमकी मिलने के बाद मॉल खाली करवा दिया गया, जो कि वो भी खबर झूठी निकली।
Also read:Ajmer News: ब्यावर जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण गांव की सड़क टूटी, रास्ते में फंसे रहे लोग