India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Jaipur News: शास्त्री नगर में ई रिक्शा में सवार लोगों के साथ हुए झड़प में युवक की मौत के बाद इलाके में तनाव जैसी स्थिति पैदा हो गई है। सिविल लाइंस से बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा और आईपीएस राशि डोगरा के बीच नोकझोंक हो गई। बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा और उनके सहयोगियों ने पुलिस प्रशाषन पर बदसलूकी करने का आरोप भी लगाया है।
शास्त्री नगर इलाके में दिनेश स्वामी नामक युवक की मौत के बाद जयपुर में तनाव की स्थिति बनी हुई है। घटना के बाद कुछ लोग शास्त्री नगर थाने पर धरना पर बैठ गए। आरोप है कि थाने के बाहर धरना दे रहे लोगों पर पथराव किया गया। पुलिस ने थाने के बाहर बैठे दो युवकों को हिरासत में लिया।
जानकारी के मुताबिक झड़प में युवक की मौत के बाद लोग थाने पर धरना दे रहे थे। इस बीच बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा और हवामहल विधायक बाल मुकुंद आचार्य थाने पहुंचकर समझौता कर रहे थे। तभी थाने के बाहर धरना दे रहे लोगों पर सामने के घर से पथराव हुआ, जिसके जवाब में हिंदू पक्ष के लोगों ने भी पथराव कर दिया।
पुलिस ने थाने के बाहर बैठे दो युवकों को हिरासत में लिया। इस गिरफ्तारी के विरोध में सिविल लाइंस बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा और आईपीएस राशि डोगरा के बीच नोकझोंक हो गई। पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग कर के भीड़ को थाने से बाहर निकलने का प्रयास किया।
बीजेपी विधायक और उनके सहयोगियों ने पुलिस पर बदसलूकी करने का आरोप भी लगाया। कहा गया कि आईपीएस राशि डोगरा बल प्रयोग करने की कोशिश कर रही हैं। सरकार और पीड़ित परिवार के बीच सहमति बनाने का प्रयास जारी है। पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये एक सरकारी नौकरी और एक डेयरी की मांग कर रहा है।
Also Read: Sikar News: चोरों के हौसले हुए बुलंद, बंद मकान का ताला तोड़कर 13 लाख के जेवरात लेकर चोर हुए रफू चक्कर