India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Jaipur News: राजस्थान के उदयपुर में छात्र की चाकू घोंपने की घटना के बाद जारी सांप्रदायिक तनाव के बाद अब जयपुर से भी हिसा की खबर है। इलाके में पुलिसबल को तैनात कर दिया गया है। जयपुर में स्कूटी सवार युवक की पीट-पीटकर हत्या करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। शनिवार को आक्रोशित भीड ने सड़क पर उतर कर हंगामा करने लगी। इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है। घटना के बाद सुरक्षा बल को मौके पर तैनात कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि युवक की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने शास्त्री नगर थाने के बाहर प्रदर्शन किया और मामले में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
जयपुर पुलिस प्रशासन ने लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। वहीं पर किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का आग्रह भी किया है। जयपुर पुलिस ने फरार चल रहे दो आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। जयपुर पुलिस ने कहा, शास्त्रीनगर थाना जयपुर में हुई घटना के संबंध में तीन आरोपियों की पहचान कर के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Also Read: Udaipur Violence: उदयपुर सांप्रदायिक हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा बंद; प्रशासन ने जारी किए कई आदेश
जयपुरवासियों से विनम्र अपील है कि शांति और सौहार्द बनाये रखें और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दे। जयपुर के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक ई-रिक्शा चालक और उसके दो दोस्तो ने एक युवक के साथ मारपीट की, जिससे युवक की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात एक स्कूटी और ई-रिक्शा में टक्कर हो गई, जिसके बाद स्कूटी चालक और ई-रिक्शा चालक और उसके दो साथियों के बीच हाथापाई हो गई. घटना के बाद स्कूटी चालक और ई-रिक्शा चालक अपने घर चले गए। घर पहुंचने के बाद स्कूटी चालक दिनेश स्वामी (36) की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। दिनेश के साथ उसका दोस्त जितेंद्र स्वामी भी था, जो शास्त्री नगर थाने के स्वामी बस्ती का रहने वाला है।
ई-रिक्शा पर तीन लोग सवार थे, जिनमें से एक शाहरुख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, बाकी दो आरोपियो की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह रोड रेज का मामला है, जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और वही दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Also Read: Jaipur News: उपमुख्यमंत्री ने की पीड़ित परिवारों की आर्थिक सहायता, बेसमेंट में डूबने से हुई थी मौत