India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Jaipur News: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शुक्रवार को शासन सचिवालय में जयपुर जिले में 01 अगस्त 2024 को अतिवृष्टि से विश्वकर्मा ओद्यौगिक क्षेत्र में रोड नम्बर 17 के मकान नम्बर 94-95, ध्वज नगर, वार्ड नम्बर 05 के बेसमेन्ट में पानी भरने से तीन व्यक्तियों की मृत्यु के प्रकरण में मृतक आश्रितों को स्वीकृत सहायता राशि एक-एक लाख रुपये के चेक देकर राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता की गई।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के विश्वकर्मा ओद्यौगिक क्षेत्र में रोड नम्बर 17 के मकान के बेसमेन्ट में पानी भरने से तीन व्यक्तियों की मृत्यु की घटना के दूसरे दिन ही मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को सांत्वना दी थी। उन्होंने पीड़ितों को आर्थिक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया था। उपमुख्यमंत्री ने अमृता, अशोक सैनी, कतवारू सैनी को एक-एक लाख रुपये के आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किए।
Also Read: Udaipur News: दोस्ती ना करने पर युवक ने लड़की को ट्रेन के आगे दिया धक्का, आरोपी गिरफ्तार