India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Jaipur News: राजधानी जयपुर के रामगंज इलाके में घोसियों के रास्ते के अंदर नगा मियां की मस्जिद स्थित है। मस्जिद परिसर के आसपास 510 गज की जमीन पर लोग 200 साल से रहते हुए आ रहे थे, जिनका केस मस्जिद कमेटी से चल रहा था। ये लोग मिसकीन शाह दरगाह घाट गेट स्थित उनकी औलाद में से हैं। अब वह केस हारने के बाद इनसे इनका मकान खाली करा लिया गया है। वक्फ बोर्ड द्वारा यह घर खाली करा कर यह घर अब मस्जिद कमेटी को दे दिया है।जिसकी वजह से यह इनके घर के अंदर 22 साल की जवान लड़की की आज मौत हो गई है।
उनके घर की 22 साल की जवान लड़की की मौत हो गई है। बताया जा रहा है, उसने अपना घर खोने की वजह से डिप्रेशन में आकर तबीयत बिगड़ी, उसने अपनी जान गवां दी। उसके बाद यह लोग बहुत परेशान होकर मस्जिद के बाहर अपना घर वापस मांगने के लिए बैठ गए हैं। अपने घर को क्षतिग्रस्त होते हुए देख कुछ लोग बेहोश हो गए और वक्फ बोर्ड को बंद करवाने की मांग भी की। आसपास के पड़ोसियों का कहना है, इन लोगों के साथ बहुत अन्याय हुआ है। इनको अपने घर वापस मिलना चाहिए। वक्फ बोर्ड द्वारा बेघर किए गए लोगों को वक्फ बोर्ड के ऊपर भी कार्रवाई करनी चाहिए।
Also Read: MDH Jai Bharat Anthem: MDH ने रिलीज किया दिल को छू लेने वाला जय भारत एंथम