इस देश में नहीं है एक भी सड़क और रेल

हम बात कर रहे हैं दुनिया के सबसे खूबसूरत देश ग्रीनलैंड की

जहां न तो कोई रेलवे है और न ही कोई सड़क नेटवर्क, फिर यहां के लोग कैसे यात्रा करते हैं।

यहां के लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए विमान या नाव से यात्रा करते हैं।

वहीं, शहरों के अंदर वे डॉग स्लेजिंग जैसे परिवहन का सहारा लेते हैं।

दरअसल, यहां सड़कों का जाल बिछाना एक इंजीनियरिंग चुनौती है,

क्योंकि देश का 80% हिस्सा बर्फ से ढका रहता है। ऐसे में डामर बिछाना संभव नहीं है।

ग्रीनलैंड को 'मिडनाइट सन' के नाम से भी जाना जाता है