India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Tonk News: टोंक जिले में लांबा हरिसिंह थाना क्षेत्र में 6 अगस्त को टोरडी सागर बांध के ओवर फ्लो में बहे रोडवेज चालक का शव मंगलवार को मिल गया। आठ दिन की कड़ी मशक्क्त के बाद मंगलवार दोपहर को एसडीआरएफ की टीम ने शव खोज निकाला। घटना स्थल से करीब 3 किमी दूर पानी में पड़ा रहने से शव काफी सड़ांध मार रहा है।
पूरे एक सप्ताह तक रोजाना 12 घंटे चला यह रेस्क्यू अभियान इस साल का सबसे बड़ा शव रेस्क्यू है। इस अभियान के एसडीआरएफ टीम बीमार पड़ गई। जवान आए दिन इंजेक्शन लगाकर चालक को तलाशने में जुटे रहे और आखिर कल इन्हें सफलता मिली गई। टीम के राजेंद्र कुमार गुर्जर ने बताया कि करीब आठ से दस फीट भराव वाले बहते पानी में शव को तलाशना बहुत मुश्किल भरा काम था।
टोंक जिले के दतोब निवासी मुकेश कुमार बलाई (31) वैशाली नगर जयपुर बस डिपो की अनुबंध बस चलाता था। यह चालक प्राइवेट था। इसका परिचालक रोडवेज निगम का था। बस 4 अगस्त को केकड़ी की ओर ब्रेक डाउन हो गई थी। उसके बाद परिचालक तो उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार डिपो में आ गया था, वहीं चालक मुकेश उसके मालिक से बात कर वहीं रुक गया था।
बाद में अज्ञात स्थान पर बस को ठीक करवाकर 6 अगस्त को सुबह 4 बजे वह बस को अकेला ही जयपुर की ओर ले जा रहा था। इस दौरान तेज बारिश के बाद टोरडी सागर बांध का ओवर फ्लो पानी रोड पर तेज बहाव से करीब 3 फीट पानी बह रहा था। तेज बहाव में बस निकालने से वह तेज बहाव में करीब 30 बहकर पलट गई।
उस समय चालक जैसे-तैसे जान बचाकर बस के ऊपर चढ़ गया। करीब आधे घंटे बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम और अधिकारी मौके पर पहुंचे और उसके रेस्क्यू शुरू किया। पानी के तेज बहाव में एसडीआरएफ का जवान कमर में रस्सी बांधकर एक अतिरिक्त जैकेट, ट्यूब लेकर बस के पास गया और बस के पीछे की बैठे चालक को आगे आने का इशारा किया और बताया कि उसे जैकेट पहनना है फिर कमर पर रस्सी बांधना है।
उसके बाद ट्यूब पर बैठना है ताकि रेस्क्यू सफल रहे लेकिन चालक एसडीआरएफ के जवान के नजदीक आते ही बिना जैकेट पहने ट्यूब पर कूद पड़ा। उसके बाद भी एसडीआरएफ के जवान ने उसे पकड़ लिया फिर बाहर रोड पर खड़े जवानों ने रस्सी खींचना आरंभ किया। इस दौरान कुछ दूरी तक चालक एसडीआरएफ जवान की पकड़ में रहा, लेकिन आठ-दस फीट की दूरी पर चालक जवान की गिरफ्त से छूट गया और तेज बहाव में बह गया।
Also Read: Uric Acid Home Remedies: यूरिक एसिड से परेशान लोग डाइट में शामिल करें ये चीज, मिलेगी झट से राहत