इंडिया न्यूज़, जयपुर:
Petrol Diesel Price Today 31 March 2022 : पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी लगातार जारी है। यह सिलसिला आज यानि 31 मार्च को 80 पैसे प्रति लीटर पेट्रोल की और डीज़ल की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। आपको बता दें पिछले 10 दिन में 9वीं बार तेल की कीमतों में बदलाव हुआ है। 22 मार्च से लेकर अब पेट्रोल और डीजल के दाम अब तक 6.40-6.40 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुके हैं। राजधानी दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
वहीं, मुंबई में पेट्रोल-डीजल के रेट्स में 84 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। यहां पर पेट्रोल 116.72 रुपये में पहुंच गया है जबकि डीजल 100.94 रुपये का हो गया है। चेन्नई में आज एक लीटर पेट्रोल पर 76 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके बाद पेट्रोल 107.45 रुपये प्रति लीटर की कीमत में बिक रहा है।
वहीं, डीजल 97.52 रुपये में बिक रहा. कोलकाता की बात करें तो यहां पेट्रोल पर 83 पैसे और डीजल पर 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद पेट्रोल के दाम बढ़कर 111.35 रुपये और डीजल के रेट्स बढ़कर 96.22 रुपये हो गए हैं।
जानना जरूरी है कि भारत सरकार ने नवंबर में दिवाली के मौके पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगभग 5 रुपए की कटौती की थी। लेकिन ये कटौती की भरपाई पिछले 10 दिन में ही पेट्रोलियम कंपनियों ने कर दी है।
क्रिसिल रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आयल मार्केटिंग कंपनियों के नुकसान की भरपाई के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमत में 15 से 20 रुपए का इजाफा करना होगा। यानि कि पेट्रोल-डीजल की कीमत में अभी और 18 रुपए की बढ़ोतरी हो सकती है।
जानना जरूरी है कि तेल कंपनियां पिछले 15 दिनों में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क इंधन की औसत कीमत और विदेशी विनिमय दरों के आधार पर प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा तेल विपणन कंपनियों जैसे कि इंडियन आयल द्वारा दैनिक आधार पर की जाती है और कोई भी संशोधन सुबह 6 बजे से लागू किया जाता है।
Petrol Diesel Price Today 31 March 2022
Also Read : RBSE 10th Exam Starts From Today 26 अप्रैल को समाप्त होगें एग्जाम, बनाए गए 6 हजार से ज्यादा केंद्र