बजरंग सिंह, सवाई माधोपुर:
Two Leopards Were Seen in Ranthambore Populated Area : सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क से निकलकर वन्य जीवों का आबादी क्षेत्र में आने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा। विगत तीन चार दिनों से लगातार वन्यजीव आबादी क्षेत्र में आ रहे है, कुछदिनों पहले जहाँ एक भालू जिला मुख्यालय की वाटिका, जिला अस्पताल के नजदीक चिकित्सा कर्मियों के आवासीय परिसर में तथा रणथंभौर रोड स्थित एक रिसोर्ट में आ गया था।
वहीं आज अल सुबह दो लेपर्ड जिला मुख्यालय के रणथंभौर रोड पर आबादी क्षेत्र के नजदीक नजर आए, जहाँ दोनों लेपर्ड सड़क और रणथंभौर की सुरक्षा दीवार पर अठखेलियां करते दिखाई दिए।
इस दौरान सड़क से गुजरने वाले एक वाहन चालक ने अपनी गाड़ी रोककर दोनों लेपर्ड की अठखेलियों को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। दोनों लेपर्ड करीब 15 से 20 मिनिट तक रणथंभौर की सुरक्षा दीवार व सड़क पर अठेखेलिया करते रहे, इस तरह यू रणथंभौर के जंगलों से वन्य जीवों का आबादी क्षेत्र की तरफ रुख करना किसी दिन लोगों के लिए आफत बन सकता है और कोई बड़ी दुर्घटना भी घटित हो सकती है।
Also Read : Bharatpur Accident News टैंकर की टक्कर से टेंपो सवार आधा दर्जन हुए घायल, अस्पताल में भर्ती